Advertisement
जमालपुर में मिला महानगर के अकाउंट सुपरवाइजर का शव
जमालपुर/कोलकाता : रेल इंजन कारखाना के अकाउंट विभाग में कार्यरत कोलकाता निवासी लिपिक सुदीप कुमार मंडल का शव रेलवे क्वार्टर नंबर 3 में कारखाना रोड में संदिग्ध अवस्था में मिला. इधर, रेलकर्मी की मौत की जानकारी मिलते ही आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. कारखाना रोड क्वार्टर नंबर 3 में […]
जमालपुर/कोलकाता : रेल इंजन कारखाना के अकाउंट विभाग में कार्यरत कोलकाता निवासी लिपिक सुदीप कुमार मंडल का शव रेलवे क्वार्टर नंबर 3 में कारखाना रोड में संदिग्ध अवस्था में मिला. इधर, रेलकर्मी की मौत की जानकारी मिलते ही आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
कारखाना रोड क्वार्टर नंबर 3 में अपने बॉस संजीव कुमार कुंडी के साथ रह रहे 52 वर्षीय लिपिक सुदीप कुमार मंडल के मौत की खबर आउट हाउस में रहने वाले विनोद रजक, मुन्ना रजक सहित केके झा ने रेल अधिकारियों, आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस को देते हुए कहा कि रोज की तरह जब सुबह उनको मैं उठाने के लिए क्वाटर का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आया.
जिस कारण मैं वापस लौट गया. करीब 12 बजे पुन: क्वाटर आया और खिड़की दरवाजा से आवाज लगाया. इसके बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. आखिर जब बाथरूम के खिड़की से अंदर झांका तो देखा कि बाथरूम के बाहर सुदीपो कुमार मंडल का शव पड़ा है. इधर सूचना मिलते ही ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष अंबिका प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश राय, जमालपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा कारखाना आरपीएफ के इंस्पेक्टर चुनमुन कुमार रेल अधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
जहां सभी ने क्वाटर के अंदर से लिपिक सुदीप कुमार मंडल का शव बाथरूम के बाहर अर्धनग्न अवस्था में देखा. सर्किल इंस्पेक्टर राजेश राय ने बताया कि जब तक परिजन नहीं आ जाते हैं, तब तक शव को क्वाटर का ताला तोड़कर नहीं निकाला जा सकता. वैसे लिपिक की मौत बंद क्वार्टर के अंदर कैसे व किस अवस्था में हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है.
फिलहाल पुलिस परिजन के आने का इंतजार कर रही है. परिजन के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर कारखाना के कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि लगभग दो साल से अकाउंट विभाग में लिपिक पद पर सुदीप कुमार मंडल कार्य कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement