31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीजा की शिकायत पर भाई ने बहन को मारी गोली

हावड़ा : विवाहित बहन के उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंधों से तंग आकर भाई ने उसे गोली मार दी. हालांकि गोली उसके कान को छूती हुई निकल गयी. घायल नूरजहां (26) को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना बुधवार देर रात गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत पिलखाना के मदर तल्ला लेन इलाके की […]

हावड़ा : विवाहित बहन के उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंधों से तंग आकर भाई ने उसे गोली मार दी. हालांकि गोली उसके कान को छूती हुई निकल गयी. घायल नूरजहां (26) को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना बुधवार देर रात गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत पिलखाना के मदर तल्ला लेन इलाके की है.
घटना के बाद से आरोपी भाई, पति सहित कई लोग फरार हैं. हालांकि पुलिस ने पीड़िता के एक भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पीड़िता का एक कान बुरी तरह जख्मी है. हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.
पांच साल पहले नूरजहां की शादी मेहंदी हसन के साथ हुई थी. मेंहदी का चूड़ी का व्यवसाय है. तीन बच्चों की मां नूरजहां का मेहंदी के कारखाने में काम करनेवाले कारीगर मोहम्मद इसराफिल के साथ प्रेम संबंध है. इस रिश्ते को लेकर पति आैर पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, लेकिन नूरजहां को कोई फर्क नहीं पड़ा.
वह अक्सर प्रेमी इसराफिल के साथ घूमने चली जाती थी. पत्नी की इस हरकत की खबर मेहंदी ने ससुरालवालों को भी दी थी. नूरजहां के मायकेवालों ने भी उसे कई बार समझाया लेकिन किसी की बात का उस पर कोई असर नहीं हुआ. इसी बीच वह फिर से इसराफिल के साथ घूमने चली गयी. करीब एक महीने के बाद नूरजहां बुधवार रात घर लौटी. घर लौटने पर पति ने उसे घर के अंदर जाने से रोक दिया आैर उसे साथ लेकर ससुराल गया.
मेहंदी ने पत्नी की सारी बातें उसके दोनों भाइयों, मोहम्मद सलीम आैर इम्तियाज को बतायी. बहन की हरकत से शर्मसार मोहम्मद सलीम ने अपना आपा खो दिया आैर बहन पर गोली चला दी. गोली उसके कान को छूती हुई निकल गयी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. इससे पहले पुलिस आरोपी भाई को गिरफ्तार करती, वह मौके से भाग निकला. पति मेंहदी हसन आैर प्रेमी इसराफिल भी फरार हैं. पुलिस ने पीड़िता के दूसरे भाई इम्तियाज को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें