Advertisement
रसोईघर में किशोरी का फंदे से झूलता शव बरामद
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट थाना अंतर्गत जालहाटी ग्राम में 11वीं की छात्रा साधना पाल(16) का फांसी से झूलता शव उसके आवास के रसोईघर से बरामद किया गया. शव के मिलने से सनसनी व्याप्त हो गई .परिजनों का कहना है कि वे लोग कल गांव के ही पड़ोस में जन्मदिन के एक कार्यक्रम […]
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट थाना अंतर्गत जालहाटी ग्राम में 11वीं की छात्रा साधना पाल(16) का फांसी से झूलता शव उसके आवास के रसोईघर से बरामद किया गया. शव के मिलने से सनसनी व्याप्त हो गई .परिजनों का कहना है कि वे लोग कल गांव के ही पड़ोस में जन्मदिन के एक कार्यक्रम में शरीक होने गये थे.
लौटकर देखा तो साधना का शव रसोई घर मे फांसी से झूल रहा था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार के लोगों का कहना है कि घटना कैसे हुयी, इस संबंध में कुछ भी पता नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी ओर, थाना क्षेत्र नवपल्ली में निताई प्रमाणिक (59) का शव फांसी से झूलता पाया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार का कहना है कि शारीरिक अस्वस्थता तथा आर्थिक तंगी के कारण ही निताई ने आत्महत्या कर ली है. पत्नी के मुताबिक बीमारी ने उनको जर्जर कर दिया था. बीमारी में ही व्यवसायिक नुकसान ने उनको मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया. मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने फांसी से झूलकर आत्महत्या कर ली. शव को पुलिस ने कालना महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement