23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में जी20 शिखर सम्मेलन का शुभारंभ, दुनिया भर के वैज्ञानिक कृषि पर कर रहे मंथन, शहर का करेंगे भ्रमण

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी 20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंच गए है. 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक वाराणसी में होने वाली इस बैठक से पहले मेहमानों के स्वागत के लिए जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है. संकट मोचन संगीत सामारोह में भी इसकी झलक दिखाई दे रही है.

Varanasi : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी 20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंच गए है. 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक वाराणसी में होने वाली इस बैठक से पहले मेहमानों के स्वागत के लिए जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है. संकट मोचन संगीत सामारोह में भी इसकी झलक दिखाई दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस तीन दिवसीय बैठक में पूरे विश्व को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण के अनुकूल खेती को बढ़ावा देने का संदेश दिया जाएगा. इसके साथ ही यह बैठक, विचार-विमर्श और ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकियों के आदान-प्रदान तथा जी-20 देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करेगी. आपको बता दें कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के आदर्श वाक्य के साथ, भारत इस साल जी 20 की मेजबानी कर रहा है. वाराणसी में कुल 6 जी 20 बैठकें होंगी. इनमें से पहली सभा आज (17 अप्रैल) से शुरू हो रही है.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया बैठक का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इस बैठक का शुभारंभ किया. उन्होंने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के प्रयासों से जी-20 सम्मेलन इस वर्ष भारत में हो रहा है. सम्मेलन से पहले होने वाली बैठकों में एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक आज वाराणसी में शुरू हुई है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को मिलेटस ईयर घोषित किया है. मोटे अनाजों (मिलेट्स) पर इस तीन दिवसीय बैठक में जोर दिया जाएगा. कहा कि मोटे अनाज को मुख्यधारा का हिस्सा बनाने के लिए मिलेट्स जी-20 की बैठकों का अभिन्न अंग बना है. प्रतिनिधिमंडलों को न केवल मिलेट्स के स्वाद से परिचित कराया जा रहा है, बल्कि किसानों से उनकी भेंट भी कराई जा रही और वे स्टार्टअप्स के साथ संवाद भी करेंगे.

वाराणसी में जी20 की 6 बैठकें होंगी

इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे शहर को सजाया गया है. साथ ही शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जी 20 की मुख्य बैठक होटल ताज में शुरू हुई. बैठक के बाद अतिथियों के लिए काशी भ्रमण का कार्यक्रम भी होगा, जिसमें मुख्य रूप से भगवान बुद्ध के निवास स्थान सारनाथ, गंगा में नौका विहार कार्यक्रम शामिल हैं. आपको बता दें कि जी 20 के प्रतिनिधि काशी में गंगा आरती में भी भाग लेंगे. दुनिया भर से आए मेहमान काशी के पारंपरिक हस्तशिल्पियों का हुनर ​​भी देखेंगे. बता दें कि जी 20 के अंतर्गत प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों की तीन दिवसीय बैठक सोमवार से वाराणसी में शुरू हो गई है. इस बैठक के उद्घाटन सत्र को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने संबोधित किया. यह सम्मेलन वाराणसी में 17 से 19 अप्रैल 2023 तक आयोजित है.वहीं दूसरे सत्र में लचीला कृषि-खाद्य प्रणाली विषय पर होगा और शाम को, प्रतिनिधि गंगा आरती देखने के लिए एक क्रूज से भ्रमण करेंगे. वहीं अप्रैल के बाद मई, जून और अगस्त में भी यहां जी 20 बैठक प्रस्तावित है.

Also Read: Varanasi: 6 राज्यों के 50 किस्म के फूलों से सजायी जा रही काशी, जी-20 समिट को लेकर वाराणसी में थीम पर गार्डन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें