उत्तर प्रदेश में बहराइच के रुपईडीहा सीमा पर बनाए गए लैंडपोर्ट का शुभारंभ गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम पुष्पकमल दहल प्रचंड वर्चुअल तरीके से करेंगे. भारत और नेपाल के बीच कारोबारी रिश्तों को नया आयाम देने और भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर ये लैंडपोर्ट बेहद अहम माना जा रहा है. ये यूपी का पहला लैंडपोर्ट है. कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित होगा.
इसके साथ ही प्रदेश के महराजगंज जनपद के सौनौली बाॅर्डर पर बनने वाले लैंडपोर्ट का भूमिपूजन भी होगा. इसमें भारत और नेपाल के अफसर शामिल होंगे. वहीं बहराइच में रुपईडीहा सीमा पर आयोजित कार्यक्रम में भी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी. इसमें दोनों देश के अफसर व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसरों के मुताबिक बहराइच की नगर पंचायत रुपईडीहा में बनाए गए लैंडपोर्ट का दोनों देश के प्रधानमंत्री ई-इनाॅग्रेशन करेंगे. इस मौके पर नेपाल की ओर से एक ट्रक भारतीय लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ और भारतीय क्षेत्र से एक ट्रक नेपाल के नेपाल इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट लैंड पोर्ट को भेजा जाएगा. दोनों देशों के वरिष्ठ अफसर इस दौरान अपने-अपने सीमा क्षेत्र में मौजूद रहेंगे.
इसके साथ ही महराजगंज जनपद के सोनौली बॉर्डर में बनने वाले लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का भूमि पूजन भी किया जाएगा. लैंड कस्टम लक्स से अब लैंड पोर्ट हो गया है, इस तरह कस्टम का वृहद रूप हो चुका है और सुविधाओं के लिहाज से भी काफी इजाफा हुआ है.
अधिकारियों के मुताबिक 115 एकड भूमि पर यह पोर्ट 220 करोड़ की लागत से बना है. इसमें 50 मीटर चौड़ी सड़क होने से शहर में भीड़भाड़ नहीं होगी और आसानी से वाहनों का आवागम हो सकेगा. मुख्य तौर पर कस्टम इमीग्रेशन, सशस्त्र सीमा बल आदि के ऑफिस भी यहां बनाए जाएंगे, जिससे दोनों देशों से संबंधित कार्य और समन्वय बेहतर तरीके से हो सके.
अफसरों के मुताबिक आने वाले 25 सालों में यह सीमा क्षेत्र एक बड़े रूप में देखने को मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय सीमा विकसित होगी. साथ ही नेपाल इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट का यह बड़ा केंद्र होगा. यह मुख्य रूप से पैसेंजर टर्मिनल के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाएगा. बस स्टैंड, वाई-फाई, ड्यूटी फ्री दुकान भी खुलेंगी, जिससे लोगों का लाभ मिलेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगभग दो वर्ष पहले चेक पोस्ट का शिलान्यास किया था. उद्घाटन होते ही दोनों देश के बीच व्यापार और सुगम हो जाएगा.