27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: मेरठ में अरुण गोविल के पक्ष में सीएम योगी ने किया रोड शो, अमरोहा में जनसभा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को (Lok Sabha Election 2024) अमरोहा और मेरठ में थे. अमरोहा में उन्होंने जयंत चौधरी के साथ जनसभा की, तो मेरठ में प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में रोड शो किया.

मेरठ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मेरठ से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी (Lok Sabha Election 2024) अरुण गोविल के समर्थन में रोड शो किया. लगभग 45 मिनट से अधिक चले (Meerut Lok Sabha) रोड शो में सीएम योगी को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. राम जी की सेना चली, जो राम को लाए हैं आदि गीतों से रोड शो पर कार्यकर्ता झूम रहे थे. मोदी-योगी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों रोड शो में अरुण गोविल (Arun Govil) के अलावा राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया आदि मौजूद थे.

कांग्रेस देश में शरिया कानून लाना चाहती है
उधर (Lok Sabha Election 2024) अमरोहा के रहरा में प्रकाशवीर शास्त्री इंटर कॉलेज में प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर को जिताने की अपील की. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में समुदाय विशेष के लिए कानून लाने की बात लिखी है. इसके जरिये कांग्रेस देश में शरिया कानून लागू करके तालिबानी शासन लाना चाहती है. कांग्रेस के समय आतंकी वारदात होती थी तो ये कानों में तेल डालकर सो जाते थे. वहीं समाजवादी पार्टी ने अयोध्या के राम जन्मभूमि व काशी में संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था, उनके मुकदमों को वापस लेने का दुस्साहस किया. लेकिन कोर्ट ने सपा की इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया. कोर्ट ने सपा पर तीखी टिप्पणी की थी कि आज आतंकियों के मुकदमे वापस ले रहे हो औऱ कल बेशर्मी के साथ इन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजकर देश की जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करोगे. न्यायपालिका यह नहीं होने देगी.

अमरोहा के गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ रहे
(Lok Sabha Election 2024) सीएम योगी ने कहा कि भाजपा विकास की बात करती है. हम अमरोहा को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ रहे हैं. अब डेढ़ घंटे में दिल्ली, चार घंटे में लखनऊ व छह घंटे में प्रयागराज जा सकते हैं. मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि आपके सांसद ने पहले हाथी का सहारा लिया, चर-खा लिया तो अब हाथ का सहारा लेकर आ रहा है. यह रहेंगे और खाएंगे भारत का, लेकिन भारत मां की जयकार नहीं करेंगे. कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान के लिए खतरा हैं. ये कहते हैं कि हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे, जबकि वह आपकी संपत्ति और बेटियों-माताओं के गहने जब्त करने की साजिश रच रहे हैं. गरीबी का जो नारा दादी इंदिरा ने दिया, तोते की तरह वही रट पोता भी लगाए बैठा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का संपत्ति हड़पने का पुराना इतिहास रहा है. ये अपने लिये ही जीते हैं. समाजवादी पार्टी ने टिकट अपने ही परिवार में बांट दिए. योगी ने कहा कि वोट गलत जगह जाएगा तो आतंकवाद और माफिया राज फिर से लौटकर आएगा.

Also Read: मायावती ने मंच से दोहराया वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाने का वादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें