Magh Mela Video : यूपी के प्रयागराज में माघ मेला को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है. यूपी एटीएस की मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें लगातार इलाके में गश्त कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या सुरक्षा चूक को रोका जा सके.
#WATCH | Prayagraj, UP: Magh Mela Adhikari, Rishi Raj says, "… The Magh Mela begins today on the occasion of Paush Purnima Snan. We are now at the Sangam area, and all the arrangements are in place. We have enough changing rooms available here, and security and monitoring are… https://t.co/6jc4csJBqW pic.twitter.com/yayCQ4zsOV
— ANI (@ANI) January 3, 2026
सुबह 8 बजे तक 6 लाख 50 हजार श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
माघ मेला अधिकारी ऋषि राज ने बताया कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ आज माघ मेले की शुरुआत हो गई है. संगम क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं पूरी हैं. पर्याप्त चेंजिंग रूम, सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है. सुबह 8 बजे तक करीब 6 लाख 50 हजार श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Paush Purnima 2026: आज है पौष पूर्णिमा, करें भगवान विष्णु की आरती, हर मुराद होगी पूरी
10,000 फुट क्षेत्र के 10 स्नान घाट, बिजली के खंभों में क्यूआर कोड
प्रयागराज की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि पौष पूर्णिमा का स्नान का मुहूर्त शनिवार को सुबह चार बजे से शुरू हो गया है. इस मौके पर 20-30 लाख श्रद्धालुओं के गंगा और संगम में डुबकी लगाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस माघ मेले में 10,000 फुट क्षेत्र के 10 स्नान घाट बनाए गए हैं, जबकि 2023-24 में 8,000 फुट के घाट बनाए गए थे. विद्युत विभाग ने मेला सेवा ऐप तैयार किया है जिसके माध्यम से लोग बिजली के खंभों में लगे क्यूआर कोड स्कैन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.
माघ मेले में पहली बार बाइक टैक्सी सेवा
मंडलायुक्त ने बताया कि माघ मेले में पहली बार बाइक टैक्सी सेवा शुरू की गई है, जिससे श्रद्धालु स्नान घाटों के पास तक आसानी से पहुंच सकेंगे. पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार के अनुसार, मेला क्षेत्र में 1600 से अधिक आरक्षी, करीब 1000 होमगार्ड, 400 यातायात पुलिसकर्मी और 38 यातायात उप निरीक्षक तैनात किए गए हैं, ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे.

