Uttar Pradesh Weather Forecast: उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो चुका है. राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार (31 मार्च) से बारिश और ओले गिर रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो शनिवार (1 अप्रैल) को यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की पूरी उम्मीद है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. आइए जानते हैं आज का मौसम का हाल.
राजधानी लखनऊ में बारिश
यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से बारिश हो रही है. आज यानी शनिवार सुबह भी तेज बारिश हुई. जिससे ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की माने तो लखनऊ में आज शाम होते ही कई हिस्सों में बारिश होगी. जिसे देखते हुए यहां येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि बीच-बीच में धूप खिली रहेगी.
यूपी के 14 जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. जिससे मौसम ठंडा हो गया है. भारतीय मौसम विभाग ने आज यानी 1 अप्रैल से यूपी के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, संत कबीर नगर और श्रावस्ती में बारिश के साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान है.
यूपी के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जहां यूपी के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं यूपी के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, सलेमपुर, जौनपुर, गोंडा, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली बागपत, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, एटा, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, पीलीभीत, बरेली, उन्नाव, ललितपुर मैं बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.