36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Road Accident: यूपी में ‘मंगलवार’ रहा हादसों के नाम, सात लोगों की मौत, 18 से अधिक गंभीर रूप से घायल

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बाराबंकी, कन्नौज, बुलंदशहर, बिजनौर और रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क हादसे हुए. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें बाराबंकी, कन्नौज, बुलंदशहर, बिजनौर और रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और जांच में जुट गई है.

रायबरेली में भीषण हादसा

यूपी के रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि बस में बैठीं 6 से अधिक सवारियां घायल हो गई. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पिकअप सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें पूरा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के गौवा चौराहे का है.

बिजनौर में सड़क हादसा

बिजनौर में तेज़ रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी. इस दौरान बाइक सवार की मौत पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद सड़क किनारे खाई में कार गिर गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें पूरा मामला, थाना नजीबाबाद के जलालाबाद मार्ग का है.

कन्नौज में सड़क हादसा

कन्नौज में अज्ञात वाहन से तेज रफ्तार अनियंत्रित बस टकरा गई. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि 8 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें पूरा मामला लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे का है.

बुलंदशहर में सड़क हादसा

बुलंदशहर में बाइक सवार छात्रों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दी. हादसे में एक छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें हादसा कोतवाली खुर्जा नगर के ढाकर मोड़ की है.

बाराबंकी में सड़क हादसा
Also Read: UP Barabanki Road Accident: यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत

बाराबंकी के बांदा बहराइच मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. डीसीएम और ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर हो गई. भीषण सड़क हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें पूरा मामला थाना रामनगर के बुढ़वल बस स्टॉप का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें