25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरदोई में साधु, उनकी पत्नी और बेटे की ईंट से कुचल कर हत्या

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टडियावा थाना क्षेत्र में गांव के बाहर बने आश्रम में सोमवार रात एक साधु उनकी पत्नी और बेटे की ईटों से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. इस वारदात की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौके पर पहुंचे और बारीकी से जानकारी करने के बाद जांच के आदेश दिए हैं.

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टडियावा थाना क्षेत्र में गांव के बाहर बने आश्रम में सोमवार रात एक साधु उनकी पत्नी और बेटे की ईटों से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. इस वारदात की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौके पर पहुंचे और बारीकी से जानकारी करने के बाद जांच के आदेश दिए हैं.

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने साधु और उनके परिवार की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुये इसे चिंताजनक बताया है. पुलिस ने बताया कि टडियावा थाना क्षेत्र के कुंआ मऊ निवासी हीरा दास (55) करीब 20 वर्षों से गांव के बाहर अपनी पैतृक जमीन के पास खाली पड़ी जमीन पर आश्रम बनाकर रह रहे थे जहां पर उनकी पत्नी मीरा दास (48) व उनका बेटा नेतराम (20) भी रह रहा था. सोमवार की रात अज्ञात हमलावरों ने तीनों कि सिर व चेहरे ईटों से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी.

उन्होंने बताया, हत्या की वारदात सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक संपत्ति को लेकर अन्य कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच टीम गठित कर दी गयी है. जल्द ही हत्या आरोपियों का पता लगाया जाएगा, हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर दिया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है जहां से उंगलियों के निशान लिये गये हैं.

Also Read: रायबरेली में पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत, कोतवाल और दो उप निरीक्षक निलंबित

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ”उप्र के हरदोई जिले के आश्रम में तीन लोगों की सोते समय ईंट पत्थर से कूचकर हत्या अति-दुःखद घटना है और ऐसी बढ़ती आपराधिक घटनायें अति-चिन्ताजनक है, घटना से पूरे इलाके में भय व सनसनी का माहौल व्याप्त है. सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर होगा.”

Also Read: बांदा में एक ही परिवार के 32 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित, नोएडा में संक्रमण के सामने आये 103 नये मामले

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें