UP Chunav 2022: अमरोहा की चार विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. हसनपुर सीट पर 73.58 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 74.23 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यहां से भाजपा के महेंद्र सिंह खड़वंशी विधायक हैं. इस सीट पर पहले सपा और बसपा के बीच मुकाबला रहता था. हसनपुर को कृषि क्षेत्र, उत्पादन मंडी, चीनी मिलों की धरती कहा जाता है.
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने सपा के कमाल अख्तर को 27 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से हराया था. भाजपा के महेंद्र सिंह खड़गवंशी को कुल 111,269 वोट मिले थे. सपा प्रत्याशी कमाल अख्तर को 83,499 वोट मिले थे. बसपा के गंगासरन खड़गवंशी तीसरे स्थान पर थे.
यह सीट 2008 के परिसीमन में बनी थी. इस सीट से 2012 विधानसभा चुनाव में सपा के कमाल अख्तर ने बसपा प्रत्याशी गंगा सरन को हराया था. विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी कमाल अख्तर को 92,843 वोट मिले थे. बसपा प्रत्याशी गंगा सरन को 60,615 वोट मिले थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने जीत हासिल की थी.
-
खड़गवंशी समुदाय के लोग ज्यादा हैं.
-
सामान्य जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी अच्छी संख्या में हैं
-
कुल मतदाता- 3,42,743
-
पुरुष- 1,90.321
-
महिला- 1,62,740
-
अन्य- 19
-
सफाई, जलजमाव, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, रोजगार प्रमुख मुद्दे हैं.