UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की बदायूं की छह विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. बिल्सी सीट पर 58.35 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 58.59 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट का गठन साल 1951 में हुआ था. यह पहले सहसवान ईस्ट के नाम से जानी जाती थी. 1957 के चुनाव में इस विधानसभा सीट का नाम इस्लाम नगर हो गया. इस चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई. 1962 में सुरक्षित सीट कर दिया गया. इसका नाम बदलकर कोट विधानसभा हो गया. 1967 में इस सीट का नाम बदलकर अम्बियापुर हो गया. 1974 में इस विधानसभा क्षेत्र का नाम बिलसी रखा गया. 2008 में परिसीमन के बाद बिलसी सीट का सामान्य कर दिया गया.
-
2017- पंडित राधाकृष्ण शर्मा- भाजपा
-
2012- मुसर्रत अली बिट्टन- बसपा
-
2007- योगेंद्र सागर उर्फ अनु- बसपा
-
2002- आशुतोष मौर्या उर्फ राजू- सपा
-
1996- मायावती- बसपा
-
1993- योगेंद्र कुमार सागर- भाजपा
-
1991- भोला शंकर मौर्या- कांग्रेस
-
आरके शर्मा विधानसभा के गांव भानपुर के साधारण परिवार में जन्में थे. वो 2007 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. वो स्नातक पास हैं.
-
दलित- 60 हजार
-
यादव- 35 हजार
-
ब्राह्मण- 35 हजार
-
मौर्य- 34 हजार
-
लोध/किसान- 16 हजार
-
कश्यप- 17 हजार
-
कुल मतदाता- 3,54,812
-
पुरुष- 1,91,718
-
महिला- 1,63,060
-
थर्ड जेंडर- 33
-
यहां टूटी सड़क और पेयजल की समस्या बनी हुई है.