Lucknow: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद की चांदपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी ओमवेश ने ईद के मौके पर नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा है कि ईद मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्योहार है और उनके विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में हैं. ऐसे में उनके सम्मान के लिए हमने हेलीकॉप्टर से फूलों बरसाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.
पूर्व राज्यमंत्री व सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने बिजनौर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ईद पर नमाजियों पर पुष्प वर्षा करने की अनुमति मांगी है. विधायक ने कहा है कि ईद के मौके पर वह मुस्लिम भाइयों के सम्मान, स्वागत व वंदन के लिए चांदपुर ईदगाह पर नमाज पढ़ने वाले नमाजियों पर करीब आधा घंटा हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करना चाहते हैं. इसके लिए अनुमति चाहते हैं.
सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने कहा है कि हेलीकॉप्टर अपने स्थान से उड़ान भरकर चांदपुर ईदगाह पर पुष्पवर्षा करके वापस अपने स्थान पर चला जाएगा. कहीं पर भी किसी प्रकार की लैंडिंग नहीं की जाएगी. इसलिए इसकी अनुुमति दी जाए.
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब स्वामी ओमवेश ने इस तरह की अनुमति मांगी है. बीते वर्ष बिजनौर विदुर कुटी गंगा स्नान मेले में पहुंचे लाखों श्रद्धांलुओं पर भी वह हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर चुके हैं. विधायक स्वामी ओमवेश ने तब लगभग तीन घंटे तक श्रद्धालुओं पर लगातार हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की. विदुरकुटी पर मां गंगा के किनारे जिला पंचायत गंगा स्नान मेले का आयोजन कराता है.
स्वामी ओमवेश ने विधानसभा चुनाव 2022 में चांदपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर की थी. सपा प्रत्याशी स्वामी ओमवेश ने मात्र 234 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हराकर पाटी के खाते में ये सीट डालने में सफलता हासिल की थी. मुस्लिम व जाट वोटों के गठजोड़ और अन्य बिरादियों के समर्थन की बदौलत स्वामी ओमवेश को ये जीत मिली. सपा के भगवाधारी कहे जाने वाले स्वामी ओमवेश सियासी कारणों से जातीय संतुलन बनाने की कोशिश में हैं. इसलिए गंगा स्नान मेले में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने के बाद उन्होंने ईद पर भी ऐसी ही अनुमति मांगी है.

