15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजीव जीवा के हत्यारे विजय यादव का कैमरे पर खुलासा, नेपाल में असलम ने दी थी हत्या की सुपारी, Video Viral

गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या लखनऊ के एससी-एसटी कोर्ट रूम में गोली मारकर की गयी थी. हत्यारा वकील की ड्रेस में था. उसने घात लगाकर अचानक पीछे से संजीव पर गोलियों की बौछार की थी. हत्यारे विजय यादव को वकीलों और पुलिस ने पकड़ लिया था.

लखनऊ: कोर्ट में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या करने वाले विजय यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विजय यादव वीडियो में कह रहा है कि जीवा को मारने की सुपारी उसे नेपाल में असलम ने दी थी. असलम के भाई आतिफ की लखनऊ जेल में संजीव जीवा ने दाढ़ी नोच ली थी. भाई की बेइज्जती का बदला लेने के लिये असलम ने उसे 20 लाख रुपये में जीवा को मारने की सुपारी दी थी.

विजय के ऑन कैमरा बयान से हड़कंप

संजीव जीवा हत्याकांड में आए दिन नये खुलासे हो रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. संजीव के हत्यारे विजय यादव का सोमवार को एक वीडियो वायरल हो गया. बतायाय जा रहा है कि यह वीडियो हत्या के दिन का है. जब विजय यादव का पुलिस ने पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था. विजय उस दौरान बयान दे रहा है कि उसे जीवा को मारने की सुपारी नेपाल में असलम ने थी.

पुलिस को विजय की मदद करने वाले बिल्डर की तलाश

इसके अलावा पुलिस अब उस बिल्डर को तलाश रही है, जिसने विजय यादव को असलहा दिलाया था. बताया जा रहा है कि यह बिल्डर लखनऊ के गोमती नगर में कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाता है. इस बिल्डर की लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी नजदीकी है. बिल्डर ने बिश्नोई गैंग को भी असलहे उपलब्ध कराये थे.

काफी समय से था  विजय के संपर्क में

पुलिस के अनुसार बिल्डर और विजय यादव की मुलाकात कैटरिंग के काम के दौरान हुई थी. विजय के पिता श्याम की मिठाई की दुकान है. दुकान के माध्यम से कैटरिंग का काम विजय के पिता को मिला था. इस काम को करने के लिये विजय भी गया था. यहीं उसकी बिल्डर से विजय यादव की मुलाकात हुई थी. अब पुलिस के रडार पर बिल्डर है.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel