13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोंडा में तीन नाबालिग बहनों पर एसिड अटैक को लेकर प्रियंका गांधी ने किया योगी सरकार पर हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले में तीन नाबालिग बहनों पर एसिड अटैक (acid attack ) की तीव्र निंदा की है. प्रियंका गांधी ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ( yogi adityanath government) पर जमकर हमला बोला है.

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तीन नाबालिग बहनों पर एसिड अटैक की तीव्र निंदा की है. प्रियंका गांधी ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है. भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार के राजनीति से प्रेरित रवैये के कारण अपराधियों के हौंसले बढ़ गए हैं.

उन्होंने पीड़ित लड़कियों के पिता के बयान संबंधी खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘इस व्यक्ति की 17, 10 और आठ साल की तीन बेटियां घर में सो रही थीं. कोई घुसा और उन पर तेजाब फेंक दिया.” कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया, ‘‘ महिला विरोधी अपराधों को अंजाम देने वालों को सही ठहराने और उनका बचाव करने के, उप्र सरकार के राजनीति से प्रेरित विमर्श से राज्य में अपराधियों का हौसला बढ़ा है.”

Also Read: Unlock 5 : मंदिर खुलने के बाद अहमदाबाद के स्वामी नारायण मंदिर में तीन हजार किलो सेब से सजावट, महाराष्ट्र में मंदिर खुलवाने को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में तीनों लड़कियों का इलाज चल रहा है.” घटना तब घटी जब वे अपने कमरे में सो रही थीं. एसिड फेंकनेवाला दो फ्लोर चढ़कर आया और कमरे में सो रही लड़कियों पर खिड़की से एसिड फेंका. बड़ी बहन का चेहरा और छाती बुरी तरह झुलस गया है छोटी दो बहनों के हाथ जले हैं. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel