PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 14वीं किस्त के लिए कई किसान अभी भी इंतजार कर रहे हैं. इन लोगों की ईकेवाईसी सहित अन्य कमियों के कारण धनराशि बैंक खातों में नहीं भेजी जा सकी है. इसके साथ ही 15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है.
PM Kisan Yojana 15वीं किस्त: लाभार्थियों की संख्या
इस बीच जांच पड़ताल में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश सहित कि पूरे देश में कई अपात्र भी योजना का लाभ ले चुके हैं. इन लोगों ने गलत तरीके से कई किस्त हासिल की है. अब ऐसे लोगों से धनराशि वसूलने की तैयारी है. ये लोग pmkisan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं कि कहीं उनका नाम सूची से बाहर तो नहीं कर दिया गया है. ऐसे में इसका असर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभान्वितों की संख्या पर पड़ेगा. इसलिए 15वीं किस्त के लाभार्थियों की संख्या में गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि योजना से वंचित सभी पात्र किसान अगर अपना रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं, तो इसमें इजाफा भी हो सकता है.
PM Kisan Yojana 15वीं किस्त: इस महीने आ सकती है किस्त
संभावना जताई जा रही है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह या फिर दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में यह धनराशि किसानों के बैंक खाते में भेजी जा सकती है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. योजना के लाभार्थियों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलती है. ऐसे में आपको सालाना 6 हजार रुपए का लाभ मिलता है.
PM Kisan Yojana 15वीं किस्त: यूपी में हर पात्र किसान को योजना से जोड़ने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश सरकार हर पात्र किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजा का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसके लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की बात करें तो उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ (18660331) किसानों को इसका लाभ मिल चुका है. उनके बैंक खाते में 4167 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी गई है.
ये धनराशि पूरे देश में सबसे ज्यादा है. वहीं अपात्र किसानों के नाम 15वीं किस्त की सूची से बाहर कर दिए जाएंगे. इन पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी. ऐसे में ये किसान जहां 15वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे, वहीं इन्हें गलत तरीके से ली गई धनराशि वापस भी करनी होगी.
PM Kisan Yojana 15वीं किस्त: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का ताजा अपडेट
राज्य-पात्र लाभार्थी-लाभान्वित किसान
आंध्रप्रदेश-4173950-4135131
अरुणाचल प्रदेश-68874-68866
असम-876149-875203
बिहार-7584538-7566324
छत्तीसगढ़-2030470-2024062
गोवा-5668-5663
गुजरात- 4518428- 4517823
हरियाणा- 1539770- 1536690
हिमाचल प्रदेश- 740027- 738113
झारखंड- 1309129- 1302842
कर्नाटक- 4965327- 4934485
केरल- 2341810- 2340980
मध्य प्रदेश- 7646500- 7642635
महाराष्ट्र- 8562584- 8560082
मणिपुर- 147867- 0
मेघालय- 33389- 33388
मिजोरम- 54619- 50719
नागालैंड-33389-33388
ओडिशा- 2703331- 2693118
पंजाब- 857451- 856639
राजस्थान- 5689854- 5688784
सिक्किम- 10666- 10617
तमिलनाडु- 2096428- 2095315
तेलंगाना- 2978394- 2950888
त्रिपुरा- 135378- 135345
उत्तर प्रदेश- 18660331- 18653967
उत्तराखंड- 760147- 759577
पश्चिम बंगाल- 4474761- 4470798
अंडमान और निकोबार द्वीप- 13235-13098
चंडीगढ़- 130- 0
दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव- 11531- 11492
लद्दाख- 14465- 14449
लक्षद्वीप- 1436- 1436
जम्मू और कश्मीर- 733804- 731494
पुडुचेरी-8698- 8316
PM Kisan Yojana 15वीं किस्त: इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ
इसके साथ ही 15वीं किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने भूमि विवरण पोर्टल पर अपलोड कराने के साथ ईकेवाईसी करा ली हो और बैंक खाते का आधार सीडिंग का काम भी हो गया हो. इनमें भी एक भी प्रक्रिया अधूरी होने पर किसान को 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. किसान पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक साइट https://pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा किसी प्रकार की परेशानी होने पर ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क किया जा सकता है. वहीं पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए भी कॉन्टेक्ट किया जा सकता है.
PM Kisan Yojana: इस तरह की गलती पर भी रुक सकती है 15वीं किस्त
ध्यान रखें कि आवेदन के लिए फार्म भरते समय जेंडर की गलती नहीं करें. इसी तरह आपके प्रमाण पत्रों में जो नाम दर्ज है, वही नाम लिखें. घर में आमतौर पर बुलाए जाने वाले नाम को फार्म में नहीं लिखें. बैंक खाते में नाम की जो स्पेलिंग हो, वही फार्म में लिखें. इसी तरह आधार कार्ड का नंबर डिटेल भी पूरी तरह से सही दर्ज करें. जरा भी चूक होने पर आप 15वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.
PM Kisan Yojana: 14वीं किस्त की इस तरह करें जानकारी
इसके साथ ही जिन किसानों की किस्त अभी तक नहीं आई है. वह पीएम किसान वेबसाइट- https://pmkisan.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस देख सकते हैं. इसके बाद वहां, अपना स्टेटस जानें टैब पर क्लिक करें. वहां एक नया पेज खुलेगा. जहां अपना पीएम किसान पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें. आपकी स्थिति सूचित कर दी जाएगी.
कई किसानों के स्टेटस में 'कमिंग सून' का मैसेज लिखा हुआ दिखाई देता है. इसके लिए उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोग https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर वहां पेज के दाएं कोने में 'लाभार्थी सूची' टैब पर क्लिक करें. ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें. इसके बाद सीधे 'रिपोर्ट प्राप्त करें' टैब पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने लाभार्थी सूची का विवरण नजर आएगा. इसमें अपना नाम नहीं होने या किसी परेशानी होने पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए भी कॉन्टेक्ट किया जा सकता है.
PM Kisan Yojana 15वीं किस्त: परिवार में सिर्फ एक सदस्य को मिलेगा योजना का लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवार के लिए चलाई जाती है. इसलिए, फिर भी परिवार में केवल एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा. भले ही उस परिवार में एक से ज्यादा किसान क्यों नहीं हों. यह बात खुद सरकार ने पीएम किसान पोर्टल पर स्पष्ट की है. इस योजना में किसान परिवार से केवल एक ही व्यक्ति पंजीकरण करा सकता है. अगर एक से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया तो उसे रद्द कर दिया जाएगा. वहीं अगर इस योजना का लाभ दोनों लोगों को मिल रहा है तो सरकार इसकी वसूली कभी भी कर सकती है.
PM Kisan Yojana 15वीं किस्त: ईकेवाईसी कराने की प्रक्रिया
किसान पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर pmkisan.gov.in पर जाएं.
अब वेबसाइट के दाहिनी ओर eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आधार नबंर डालें और कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च ऑप्शन को क्लिक करें.
अब आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक हो उसे दर्ज करें.
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर को निर्धारित कॉलम में दर्ज करें.
अब आपकी पीएम किसान खाता का सत्यापन eKYC के जरिए पूरा हो जाएगा.
PM Kisan Yojana 15वीं किस्त: ऑफलाइन केवाईसी ऐसे कराएं अपडेट
पात्र किसान नजदीकी CSC सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाएं.
अपने आधार कार्ड को पीएम किसान खाते में अपडेट करने के लिए संचालक को दें.
अब खाते में लॉगइन करने के लिए बायोमेट्रिक तरीका अपनाएं.
इसके बाद आधार कार्ड नंबर अपडेट करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें.
अब मोबाइल पर KYC अपडेट होने का कंफर्मेशन आएगा और इस तरह ऑफलाइन केवाईसी अपडेट हो जाएगी.