26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मुख्तार अंसारी नहीं चाहता कोई उसे माफिया डॉन कहे, वकील ने बाराबंकी के कोर्ट में लगाई गुहार

गैंगस्टर से राजनेता बने 59 वर्षीय मुख्तार अंसारी ने मीडिया में " माफिया डॉन" और "बाहुबली" जैसे शब्दों के इस्तेमाल के खिलाफ बाराबंकी की अदालत का रुख किया है. आरोप लगाया गया है कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

लखनऊ . मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने याचिका में कहा, ”माफिया डॉन मुख्तार अंसारी’, ‘मुख्तार अंसारी बाहुबली’ जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सुर्खियों में खबरें चला रहे हैं…इस तरह के शब्दों और विशेषणों का इस्तेमाल उनकी छवि खराब करने के लिए किया जाता है. “मैं अदालत से अनुरोध करता हूं कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऐसी चीजों को रोकने के लिए उपाय करें. ” मऊ विधानसभा से लगातार पांच बार (1996 से 2022) विधायक रहे अंसारी 18 साल से जेल में हैं . पिछले दो साल से बांदा जेल में बंद हैं . चार दशकों में उनके खिलाफ 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

लग्जरी एम्बुलेंस के उपयोग के मामले में कार्यवाही लंबित

हाल ही में गाजीपुर की एमपी- एमएलए कोर्ट ने नवंबर 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या और जनवरी 1997 में व्यवसायी व भाजपा नेता नंद किशोर रूंगटा के अपहरण व हत्या के मामले में अंसारी को 10 साल कैद की सजा सुनाई थी. मुख्तार के सांसद भाई अफजाल अंसारी को भी चार साल की कैद हुई थी. अंसारी के वकील रणधीर सिंह ‘सुमन’ ने कहा कि उन्होंने पूर्व विधायक (मुख्तार अंसारी) के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के मामले में विशेष न्यायाधीश, बाराबंकी के एमपी/एमएलए कोर्ट की अदालत में अर्जी दायर की थी. जनवरी 2019 और अप्रैल 2021 के बीच पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान अदालत और अन्य स्थानों पर ले जाने के लिए एक लग्जरी एम्बुलेंस के उपयोग के संबंध में बाराबंकी पुलिस द्वारा पिछले साल मामला दर्ज किया था. इस मामले में अंसारी और 12 अन्य के खिलाफ कार्यवाही लंबित है.

सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी छवि खराब कर रहे : वकील

इस बारे में पूछे जाने पर विशेष पुलिस महानिदेशक (एसडीजी) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा, “हम (यूपी पुलिस) उसे ‘माफिया डॉन’ नहीं कहते हैं, लेकिन वह पुलिस रिकॉर्ड में आपराधिक माफियाओं में से एक के रूप में सूचीबद्ध है, उसके खिलाफ जघन्य अपराध के कई मामले दर्ज हैं” वहीं, आवेदन में, अंसारी के वकील ने आरोप लगाया कि कुछ सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अंसारी की छवि खराब करने और उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल को बढ़ावा देने के लिए एक एजेंडा चला रहे थे, जबकि उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला लंबित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें