13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून का खुलासा, शाहरुख ने बतायी चौकाने वाली बात

Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद के ऑफिस में मिले खून के धब्बों के मामले पर पुलिस ने जांच पूरी कर ली. प्रयागराज में अतीक अहमद के दफ्तर में खून मिलने के मामले में पुलिस ने शाहरुख नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. शाहरुख ने चौकाने वाली बात बतायी है.

लखनऊ. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में खून मिलने के मामले में पुलिस ने शाहरुख नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार शाहरुख नशेड़ी है. गिरफ्तार युवक ने पुलिस के सामने चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार शाहरुख अपने एक साथी के साथ लोहा चोरी करने के लिए अतीक के दफ्तर में घुसा था. इसी दौरान उसको चोट लग गई और खून निकलने लगा. युवक का दूसरा साथी दफ्तर के बाहर निगरानी कर रहा था. खून निकलने पर वह ऊपर की तरफ भागा और जो कपड़े मिले उसे अपने खून को पोंछ दिया.

शाहरुख ने बतायी चौकाने वाली बात

शाहरुख ने पास में दुकान से जाकर खून साफ करने के लिए पानी की बोतल भी खरीदी. लेकिन उसके पास पैसा नहीं था. पुलिस के मुताबिक शाहरुख नशेड़ी है. फिलहाल पुलिस शाहरुख के दूसरे साथी की तलाश में जुटी है. बता दें कि पिछले दिनों प्रयागराज के चकिया स्थित अतीक के ध्वस्त दफ्तर में जगह-जगह फैले खून और महिला के कपड़ों पर मिले खून के धब्बों ने सबको चौंका दिया था. यहीं एक चाकू भी पड़ा मिला था. इसके बाद इसे लेकर तमाम तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अब शाहरुख नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: UP News: सूडान में फंसे यूपी के 94 नागरिकों की हुई वापसी, प्रदेश सरकार ने इन लोगों को भेजा घर
अतीक अहमद के ऑफिस में मिले थे खून के धब्बे

प्रयागराज के चकिया इलाके के अतीक अहमद के ऑफिस में खून पाया गया था. अतीक अहमद के ऑफिस के सीढ़ियों और सोफे पर रखे सफेद कपड़ों के टुकड़े पर खून के धब्बे मिल थे. इसके साथ ही दफ्तर में एक चाकू भी मिला था. जिसमें खून लगा था. खून के सैंपल टेस्ट में इस बात की पुष्टि हो गयी थी कि अतीक के दफ्तर में मिला खून इंसान का था. खून के सैंपल में इंसान के हीमोग्लोबिन होने की पुष्टि हुई थी. पुलिस ने अतीक के दफ्तर के आसपास मौजूद क्लीनिक और अस्पताल संचालकों से भी पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई थी कि ये खून अतीक के दफ्तर में कहां से आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें