10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन का असर : यूपी में वीरान पड़े रेलवे स्टेशन, ट्रेन से इंसानी रिश्तों के टूटने की यूं बयां कर रहे कहानी

लॉकडाउन ने देश के हर हिस्से को प्रभावित किया है. न बाजारों में रौनक रही, न सड़कों पर चहल पहल. बहुत से रेलवे स्टेशन भी वीरान पड़े हैं, न आती जाती रेलगाड़ियों का शोर है और न ही यात्रियों की हलचल. ऐसा मंजर इससे पहले न देखा न सुना. उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से फैजाबाद, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और प्रतापगढ की ओर जाने वाले रेलमार्ग पर वीरान पड़े स्टेशन फिलहाल ट्रेन से इंसानी रिश्ते के टूटने की कहानी बयां कर रहे हैं.

लखनऊ : लॉकडाउन ने देश के हर हिस्से को प्रभावित किया है. न बाजारों में रौनक रही, न सड़कों पर चहल पहल. बहुत से रेलवे स्टेशन भी वीरान पड़े हैं, न आती जाती रेलगाड़ियों का शोर है और न ही यात्रियों की हलचल. ऐसा मंजर इससे पहले न देखा न सुना. उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से फैजाबाद, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और प्रतापगढ की ओर जाने वाले रेलमार्ग पर वीरान पड़े स्टेशन फिलहाल ट्रेन से इंसानी रिश्ते के टूटने की कहानी बयां कर रहे हैं.

रेलकर्मी आरबी सिंह लोको कारखाने में हैं. सिंह ने समाचार एजेंसी ‘भाषा’ से कहा, ”लखनऊ से रायबरेली की ओर बढें तो उतरेटिया, मोहनलालगंज, निगोहां, कनकहा, बछरावां, हरचंदपुर आदि स्टेशनों से भी चहल पहल गायब है. उतरेटिया सुल्तानपुर और रायबरेली के रेलमार्गों को अलग करता है और यहां छोटी-बड़ी ट्रेनों का ठहराव होता रहा है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से जैसे सब कुछ रुक गया है.”

आरबी सिंह ने कहा कि वह बछरावां में रहते हैं और रोज किसी ना किसी ट्रेन से अप-डाउन करते थे, लेकिन अब सड़क मार्ग से आना पड़ता है और बस ही एकमात्र साधन बचा है. सुल्तानपुर-प्रतापगढ खंड पर पीपरपुर स्टेशन के निकट गेटमैन विनीत कुमार दुबे ने कहा, ”इधर सिंगल लाइन है. दूर तक निहारता हूं, सिर्फ पटरी ही दिखती है. ट्रेनों की आवाजाही बंद है. वैसे भी इस खंड पर ट्रेनों की संख्या काफी कम है, लेकिन जो थीं भी, वे भी अब नहीं दिखतीं. फिलहाल फाटक खोलने या बंद करने की स्थिति नहीं होने से लगता है कि जीवन अधूरा सा है.”

गौरीगंज आधुनिक स्टेशन बन रहा है. यह मलिक मोहम्मद जायसी की नगरी जायस के निकट है और रायबरेली से प्रतापगढ जाने वाले रेलमार्ग पर पड़ता है. गौरीगंज में लाइन बिछाने की प्रक्रिया में कंक्रीट का कार्य कर रहे ठेकेदार सूर्यबख्श सिंह ने बताया कि सिर्फ तीन प्लेटफार्म हैं. यात्रियों का नामो निशान गायब है.

सिंह ने बताया कि गौरीगंज रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही ठेठ अवधी गीत, गन्ने का ताजा रस, अंकुरित चना-मूंग और मीठे में खाजा की जबर्दस्त मांग रहती थी, लेकिन ट्रेनें बंद होने से सब बेस्वाद हो गया है. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में इंजीनियर रवि कुमार ने बताया कि आम तौर पर सुल्तानपुर होकर वाराणसी का रूट काफी व्यस्त हुआ करता था, लेकिन अब यह भी सुनसान है. इक्का दुक्का ट्रेनें ही गुजर रही हैं, जिनमें महामना एक्सप्रेस, अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस शामिल हैं.

कुमार ने बताया कि आम तौर पर हैदरगढ, मुसाफिरखाना और निहालगढ के अलावा सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर काफी चहल पहल रहती थी. मुसाफिरखाने की बालूशाही की मुसाफिरों को तलाश रहती थी, लेकिन अब इन स्टेशनों पर ‘लोकल’ यात्री तो नदारद हैं और लंबी दूरी की गाड़ियों का यहां ठहराव ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें