28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कर्नाटक में भाजपा के ‘ खेवैया ‘ होंगे CM योगी, 40 स्टार प्रचारकों में शामिल, अधिकतर उम्मीदवार कर रहे डिमांड

भारतीय जनता पार्टी ने उन 40 नामों की सूची जारी कर दी है, जिनके प्रचार के बल पर पार्टी चुनाव जीतेगी. भाजपा के लिए चुनौती बने कर्नाटक विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

लखनऊ. आगामी माह में कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023)को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उन 40 नामों की सूची जारी कर दी है, जिनके प्रचार के बल पर पार्टी चुनाव जीतेगी. भाजपा के लिए चुनौती बने कर्नाटक विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. योगी आदित्यनाथ के अलावा 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का भी नाम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं मई के पहले सप्ताह में प्रस्तावित हैं. कर्नाटक का विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस इतनी उत्साहित है कि अभी से पूर्ण बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है. बीजेपी खेमा पीएम मोदी के अलावा यदि किसी से सबसे अधिक उम्मीदें लगाए बैठा है तो वह नाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है.

पीएम मोदी के बाद सीएम योगी की सबसे अधिक मांग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार अभियान से उम्मीद की वजह भी हैं. कर्नाटक भाजपा को लगता है कि चुनाव में सीएम योगी का अभियान एक एक्स-फैक्टर होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के चुनाव अभियान में भारी मांग है. माफिया के खिलाफ की गयी कार्रवाई और विधान सभा में दिये गऐ हिट नारे ‘मिट्टी में मिला दूंगा’ के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गयी है. कर्नाटक भाजपा चाहती है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आधा दर्जन दौर लगें. बीजेपी अधिकतर उम्मीदवार उनको रैलियां (Election Campaign) विशेषकर उन क्षेत्रों में प्रचार के लिए बुलाना चाहते हैं जहां पर हिंदुत्व (Hindutva) बड़ा मुद्दा बना हुआ है.

उडुपी में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश बढाएंगे

मुख्यमंत्री योगी पीएम मोदी के साथ उडुपी जा सकते हैं. कर्नाटक के उडुपी में चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. भाजपा सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाएंगे. उत्तर प्रदेश में हाल ही में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार का जो सख्त रुख रहा है उसका असर यहां वोटर का भाजपा के प्रति नरम होने के रूप में देखने को मिलेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें