21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sanjeev Jeeva: संजीव जीवा हत्याकांड मामले में शूटर विजय यादव से पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा

Sanjeev Jeeva Case: गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के हत्यारोपित विजय यादव से पुलिस ने तीन दिन लंबी पूछताछ की. विवेचक और एसआइटी के अलावा अलग - अलग टीमों ने बयान लिए , लेकिन हत्या का कारण नहीं पता कर सके.

Sanjeev Jeeva Case: लखनऊ. गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के हत्यारोपित विजय यादव से पुलिस ने तीन दिन लंबी पूछताछ की. विवेचक और एसआइटी के अलावा अलग – अलग टीमों ने बयान लिए , लेकिन हत्या का कारण नहीं पता कर सके. पूछताछ में विजय ने बताया है कि उसे हत्या के लिए पांच लाख रुपये एडवांस मिले थे. लखनऊ में एक अंजान आदमी मिला , जिसने उसे असलहा सौंपा. इसके बाद उसे एक शौचालय में लेकर गया और वकील की वेशभूषा में तैयार करवाया और चला गया. खास बात ये है कि हत्या के 11 दिन बाद पुलिस साजिशकर्ता तो दूर उस अंजान आदमी के बारे में भी पता नहीं लगा सकी है. पांच लाख रुपये क्या किए ? इस सवाल के जवाब में आरोपित ने कहा , उसने रकम खर्च कर दी. कम समय में पांच लाख रुपये विजय ने कहां खर्च किए , इसपर उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. विजय यादव से शनिवार को फिर से अफसरों ने पूछताछ की. आरोपित सिरफिरों की तरह पुलिस के सवालों का जवाब देता रहा. आरोपित ने कहा कि ‘ मैं बचपन से ही ऐसा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें