-हरीश तिवारी-
राज्य में गोरखपुर और फूलपुर में लोकसभा के उपचुनाव होने हैं और यहां पर 11 मार्च को मतदान है. लिहाजा चुनाव से ठीक पहले आंबेडकर की फोटो सरकारी कार्यालयों में लगाने के फैसले से विपक्ष की नींद उड़ गयी है. उपचुनाव में बसपा राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रही है. बसपा भारत रत्न बाबा साहेब को अपना आदर्श मानती है. लिहाजा योगी सरकार के इस बड़े फैसले के बाद बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बसपा का वोट बैंक भाजपा की तरफ शिफ्ट हुआ था. जिसके कारण लोकसभा में बसपा एक भी सीट नहीं जीत पायी थी जबकि विधानसभा चुनाव में बसपा महज 19 सीट जीत पायी है.

