10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ”किसान विरोधी” और ”हिंदू विरोधी”, राज्य को बनाये कांग्रेस मुक्त : CM योगी

लखनऊ / मंगलुरु : कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को‘ किसान विरोधी’ और‘ हिंदू विरोधी’ बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां के मतदाताओं से अपील की है कि वह पूर्वोत्तर के मतदाताओं की राह पर चल कर राज्य को कांग्रेस के शासन से मुक्त कराएं. उन्होंने कहा, “भाजपा ने यहां भ्रष्टाचार मुक्त […]

लखनऊ / मंगलुरु : कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को‘ किसान विरोधी’ और‘ हिंदू विरोधी’ बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां के मतदाताओं से अपील की है कि वह पूर्वोत्तर के मतदाताओं की राह पर चल कर राज्य को कांग्रेस के शासन से मुक्त कराएं. उन्होंने कहा, “भाजपा ने यहां भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध-मुक्त सरकार बनाने के लिए सुरक्षा यात्रा शुरू की है. हमलोग कर्नाटक को कांग्रेस द्वारा समर्थित जिहादी तत्वों से मुक्त करायेंगे और राज्य को विकास की राह पर लायेंगे.”

आदित्यनाथ नेहरू मैदान में मंगलवार की रात भाजपा की जन सुरक्षा यात्रा की समाप्ति पर ‘मंगलुरु चलो रैली’ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘सबका साथ सबका विकास’ का पालन कर रही है. आदित्यनाथ इस शहर में सिर्फ रैली को संबोधित करने आये हुए थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को पूर्वोत्तर के चुनाव परिणामों को ध्यान में रखना चाहिए, जहां कांग्रेस को दो राज्यों में एक भी सीट हासिल नहीं हुई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, “कर्नाटक को भी कांग्रेस मुक्त होना चाहिए, क्योंकि यह पार्टी देश के लोगों के लिए अराजकता लेकर आयी थी. इसलिए सभी राज्यों में लोग भाजपा को चुन रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि देश के22 राज्यों में भाजपा और उसके सहयोगियों का शासन है. यह इस बात का सबूत है कि लोग विकास के एजेंडे को स्वीकार कर रहे हैं. आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में सुरक्षा और विकास खतरे में है और जिहादी तत्व राज्य सरकार का समर्थन पाकर आनंद में हैं. उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार में कुछ तो गड़बड़ है, क्योंकि यह जिहादी तत्वों के खिलाफ मामले वापस ले रही है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने किसानों की 8,000 करोड़ रुपयेकी ऋण माफी बिना केंद्र सरकार से धन मांगे ही कर दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने के 11 महीने बाद ही राज्य को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त कर दिया. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक आदित्यनाथ तीन बार कर्नाटक की यात्रा कर चुके हैं. कर्नाटक विधानसभा का चुनाव अगले दो महीने में होनेवाला है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel