10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बसपा-सपा गंठबंधन को CM योगी आदित्‍यनाथ ने बताया सांप-छछूंदर की जोड़ी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के गंठबंधन पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तंज कसा है. योगी आदित्‍यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस गंठबंधन को सांप-छछूंदर की जोड़ी कहा है. योगी ने कहा कि जब बाढ़ आती है तो सांप-छछूंदर […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के गंठबंधन पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तंज कसा है. योगी आदित्‍यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस गंठबंधन को सांप-छछूंदर की जोड़ी कहा है. योगी ने कहा कि जब बाढ़ आती है तो सांप-छछूंदर एक हो जाते हैं. दोनों ही दलों ने समाज को अपमानित किया है. इसलिए प्रदेश की जनता ने दोनों सजा दी.

उन्‍होंने कहा कि यह गंठबंधन एक बार फिर प्रदेश को लूटने के लिए किया गया नापाक गंठबंधन है. मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि अपराध एवं भष्ट्राचार के इस गठजोड़ को गोरखपुर की जनता सजा देगी. इसके साथ ही योगी ने धार्मिक सद्भाव के लिए हिंदू और मुसलमानों को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा कि होली और जुमा इस बार एक साथ पड़ गया तो नमाज का टाइम 2 घंटे आगे बढ़ा दिया हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.

ये भी पढ़ें… 25 साल बाद भाजपा के खिलाफ फिर साथ आयी सपा और बसपा, जानें…

आपको बता दें कि फूलपुर (इलाहाबाद) लोकसभा उपचुनाव सपा और बसपा ने आपसी मालमेल से लड़ने का फैसला किया है. बसपा हमेशा की तरह इस बार भी उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतार रही. साथ ही बसपा आलाकमान ने घोषणा की है कि इन सीटों पर जो भी उम्मीदवार भाजपा को हराने में सक्षम में होगा कार्यकर्ता उसे समर्थन देंगे.

मुख्यमंत्री योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि जब सूर्योदय होता है, तब सूर्य का रंग केसरिया होता है. सूर्यास्त के समय रंग लाल होता है. सपा की टोपी भी लाल है. उसका भी अस्त होने का समय आ गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel