मेरठ: जिले में दिल्ली-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित परतापुर फ्लाई ओवर से एक तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर नीचे गिरने से उसपर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हादसे में मरने वाले युवकों की शिनाख्त खतौली निवासी पुनीत (24), मानवेन्दर (18) और मवाना निवासी मोहित (24) के रूप में हुई है.
उन्होंने कहा कि घटना कल देर रात की है. तीनों बाइक से मोहित की बुआ के गांव जा रहे थे. रास्ते में परतापुर फ्लाइ ओवर पर उन्होंने सामने से आ रही रोडवेज बस से बचने का प्रयास किया. इस क्रम में उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाइ ओवर की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे गिर गयी. उन्होंने कहा कि तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया. पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.