भदोही: भदोही में आज एक मकान में पटाखे बनाने के दौरान हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन महिलाएं घायल हो गयीं. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे मकान का आधा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया. पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के हैं. पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने कहा, बताया जा रहा है कि असगर खान के पिता के नाम से आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस है.
उन्होंने कहा कि आज सुबह असगर (45) घर के पीछे एक तालाब से सटे मकान में पटाखा बना रहे था. इसी दौरान पटाखों में विस्फोट हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. विस्फोट में असगर की पत्नी अख्तरी बेगम (40), बेटी ननकी (16) और मां अनवरी बेगम (60) घायल हो गयी तीनों महिलाओं को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से अख्तरी और अनवरी बेगम को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है. जबकि ननकी यहां भर्ती है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की मौके पर पहुंची विस्फोटक विशेषज्ञों की टीम का कहना है कि विस्फोट बहुत शक्तिशाली था। टीम इस संबंध में आगे की जांच कर रही है. वहीं पुलिस इस परिवार के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस होने के बात की भी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें
अयोध्या विवाद में मध्यस्थ के तौर पर अपनी इच्छा से शामिल हूं : श्रीश्री रवि शंकर