21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GVK EMRI का मनाया गया वार्षिक समारोह, 108 और 102 एम्बुलेंस के 54 कर्मचारी किए गए सम्मानित

डायरेक्‍टर के. कृष्‍णम राजू ने 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाओं में कार्यरत सभी ईएमटी-पायलट व अन्‍य पुरस्‍कार पाने वाले कर्मचारियों को उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही, लोगों को गुणवत्‍तापरक एम्‍बुलेंस सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया.

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था जीवीके ईएमआरआई की ओर से सोमवार को राजधानी के आशियाना क्षेत्र में वार्षिक पुरस्‍कार समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्‍था के डायरेक्‍टर के. कृष्‍णम राजू, एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर एम. रामशेखर, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी, स्‍टेट हेड संदीप दुबे ने प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में कार्यरत ईएमटी, पायलट और ईआरओ सहित 54 कर्मचारियों को उनकी उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए स्‍मृति चिन्‍ह, मेडल व चेक देकर सम्‍मानित किया.

16 राज्‍यों में सेवा का हो रहा संचालन

इस मौके पर डायरेक्‍टर के. कृष्‍णम राजू ने 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाओं में कार्यरत सभी ईएमटी-पायलट व अन्‍य पुरस्‍कार पाने वाले कर्मचारियों को उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही, लोगों को गुणवत्‍तापरक एम्‍बुलेंस सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्‍होंने कहा कि संस्‍था वर्तमान में 16 राज्‍यों में करीब 90 करोड़ जनता को 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाएं प्रदान कर रही है.

Undefined
Gvk emri का मनाया गया वार्षिक समारोह, 108 और 102 एम्बुलेंस के 54 कर्मचारी किए गए सम्मानित 2

इस मौके पर संस्‍था के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने कहा कि हमारा मुख्‍य उद्देश्‍य उत्‍तर प्रदेश की आम जनता को गुणवत्‍तापरक नि:शुल्‍क एम्‍बुलेंस सेवाएं प्रदान करते हुए ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों की जान बचाना है. उन्‍होंने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अच्‍छी तरह काम करें एवं जरूरतमंदों को बेहतर सेवाएं प्रदान करें. कार्यक्रम का संचालन संस्‍था के एचआर हेड लिंगराज दास ने किया. इस मौके पर स्‍टेट हेड संदीप दुबे, सुशील ठाकुर, कमलाकन्‍नन, एसएलएन मूर्ति, एसपी सिंह, मिथलेश त्रिपाठी, शोभित त्‍यागी, दिनेश सिंह, विकास मणि त्रिपाठी, नरेश शोरोत सहित अन्‍य लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें