गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती बीमार बच्चों की पिछले महीने मौत के मामले के आरोपित डॉक्टर सतीश ने सोमवार को एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध सिद्धार्थ पंकज ने सोमवार को बताया कि मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में एनेस्थीसिया शाखा के पूर्व प्रमुख डाक्टर सतीश ने यहां स्थित भ्रष्टाचार निवारण अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा.
मालूम हो कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले 10-11 अगस्त को 30 मरीज बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी. मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति की जांच में मेडिकल कॉलेज के निलंबित पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राजीव मिश्र और एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉक्टर सतीश समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. सतीश के आत्मसमर्पण से पहले चार अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.