27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी की चेतावनी, प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो नपेंगे

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चेताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कोई बख्शा नहीं जाएगा. योगी ने यहां गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अवास योजना के 30 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करने के बाद कहा कि इस वर्ष इस योजना के […]

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चेताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कोई बख्शा नहीं जाएगा. योगी ने यहां गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अवास योजना के 30 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करने के बाद कहा कि इस वर्ष इस योजना के तहत प्रदेश में 10 लाख ग्रामीण क्षेत्रों और दो लाख शहरी इलाके के गरीबों को लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस योजना में यदि भ्रष्टाचार या धन उगाही आदि की कोई शिकायत हुई तो कोई बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने ग्राम प्रधान और अधिकारियों को आगाह करते हुए उन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से पहली किस्त एक लाख रपये, दूसरी किस्त एक लाख रपये लिंटर के लिये तथा तीसरी किस्त के रुप में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. योगी ने कहा कि हम सबको स्वच्छता और सफाई में योगदान करना होगा. साथ ही जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में खाली जमीनों में वृक्षारोपण करके क्षेत्र को हरा भरा बनाने में सहभागिता करें जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो और स्वच्छ भारत अभियान को गति मिले.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नये भारत का संकल्प दोहराते हुए कहा कि हम सब मिलकर स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी सामर्थ्य के अनुरुप भागीदारी के अवश्य करें. उन्होंने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के मस्तिष्क ज्वर वार्ड में भर्ती मरीजों को देखा, इलाज और दवा आदि व्यवस्था की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित 10 बेड वाली इन्टेंसिव केयर और छह बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का लोकार्पण भी किया. वार्ड निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं मंडलीय स्वास्थ्य तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. योगी ने एक अन्य कार्यक्रम में अगस्त क्रान्ति दिवस का स्मरण करते हुए कहा कि 75 वर्ष पूर्व 1942 में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया था और अंग्रेजों ने भारत छोड़ा लेकिन अभी भी अंग्रेजों वाली मानसिकता के कुछ लोग भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिगाडने का कुचक्र रचते हैं.
उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनते ही ऐसे लोगों ने असहिष्णुता को लेकर दुष्प्रचार किया. मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों से सचेत रहने का आह्वान किया. काकोरी कांड के शहीदों का नमन करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति में बाधक प्रवृत्ति के लोगों का विरोध करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने एक अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गोरखपुर के नगर निगम, नगर पंचायत बरहलगंज, गोला, सहजनवा एवम मुंडेरा बाजार के कुल 5129 पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाणपत्र वितरित किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें