24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: शहर में आज से 3 दिन तक कई रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, इस वाहन पर रहेगी पाबंदी

धनतेरस और दिवाली पर्व में भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई रास्तों पर डायवर्जन किया है, जिससे जाम की समस्या न पैदा हो. वहीं महानगर के अंदर 6 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही लोग अपने वाहन खड़ा करेंगें.

गोरखपुर में धनतेरस और दीपावली पर्व पर बाजारों में भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई रूट पर डायवर्जन किया है. जिससे बाजार में आने वाले लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी. एसपी यातायात श्याम देव बिंद ने बताया कि 10 नवंबर की सुबह 10:00 बजे से 12 नवंबर रात 12:00 बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा. उन्होंने बताया कि शहर में 6 स्थानो पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जहां लोग अपने वाहन को खड़ा कर सकेंगे. दो पहिया, चार पहिया वाहन निर्धारित स्थल पर ही खड़े होंगे. निर्देश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

महानगर में इन स्थानों पर खड़े होंगे वाहन

  • कचहरी क्लब पार्किंग

  • कचहरी टाउन हॉल मैदान

  • सिनेमा रोड पर यूनाइटेड टॉकीज के सामने

  • सिटी मॉल के सामने

  • मल्टी लेवल पार्किंग जलकल

  • संबंधित माल /प्रतिष्ठा की पार्किंग.

Also Read: Gorakhpur Accident: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, कुशीनगर जा रही खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, छह की मौत
इन मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगें वाहन

  • गोलघर काली मंदिर की तरफ लोडर, ऑटो एवं ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

  • कचहरी चौराहे से गणेश चौराहे की ओर, जीएम पोस्ट ऑफिस तिराहा से गणेश चौराहा, तमकुही तिराहा से कचहरी चौराहा, विजय चौराहा से गणेश चौराहा, अग्रसेन तिराहा से विजय चौराहा की तरफ चार पहिया लोडर एवं ऑटो रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

  • शास्त्री चौराहा से कचहरी चौराहा की तरफ लोडर, ऑटो एवं ई-रिक्शा नहीं जाएंगे.

  • गणेश चौक से विजय चौराहा व विजय चौक से एडी चौराहा व आर्य नगर चौराहा तक के मार्ग पर जाने वाले सभी प्रकार के तीन व चार पहिया वाहन तथा रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.

  • कचहरी चौराहा/ शास्त्री चौक से घोष कंपनी चौराहा होकर रेती चौराहा व घोष कंपनी चौराहा से नखास चौक एवं टाउन हॉल से एडी चौक तक के मार्ग पर सभी प्रकार के तीन व चार पहिया वाहन तथा रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.

  • नॉर्मल टैक्सी स्टैंड से घंटाघर मार्ग पर जाने वाले सभी प्रकार के तीन व चार पहिया वाहन तथा ई रिक्शा इस अवधि में प्रतिबंधित रहेंगे.

  • दुर्गाबाड़ी चौराहे से चरन लाल चौक की तरफ सभी प्रकार की लोडर, ऑटो एवं ई रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.

  • अल्ल्हादपुर तिराहा से घंटाघर की तरफ रायगंज होते हुए सभी प्रकार के तीन वचन पहिया वाहन और रिक्शा इस अवधि में प्रतिबंधित रहेंगे.

  • बर्फखाना तिराहा से बसंतपुर चौराहा ,घंटाघर चौराहा एवं लालडिग्गी तक के मार्ग पर सभी प्रकार की तीन व चार पहिया वाहन तथा रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.

  • मदीना मस्जिद तिराहा से शाहमारूफ से सभी प्रकार की तीन व चार पहिया वाहनों और रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.

  • सुमेर सागर तिराहा से विजय चौराहा एवं जटाशंकर तिराहा से अलीपुर चौराहा तक सभी प्रकार के तीन और चार पहिया वाहन तथा रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.

इन रास्तों पर चलेंगे वाहन

  • फरेंदा, पीपीगंज से आने वाले समस्त भारी वाहनों को बरगदवा,फर्टिलाइजर, झुगिया होते हुए खजांची चौराहे से फातिमा अस्पताल,पादरी बाजार चौक, कौवा बाग बायपास मार्ग से चार फाटक ओवर ब्रिज मोहद्दीपुर होते हुई देवरिया व कुशीनगर एवं पैडलेगंज, टीपी नगर,नौसड़ के बाहर जाएंगे. रोडवेज और एंबुलेंस जैसे वाहनों को आने-जाने दिया जाएगा.

  • इसी प्रकार से सभी प्रकार की राजकीय एवं प्राइवेट भारी वाहन नौसड़, टीपी नगर चौराहा, पेडलेगंज, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुई चार फाटक ओवर ब्रिज से कौवा बाग बायपास मार्ग से पादरी बाजार चौकी फातिमा अस्पताल, खजांची होते हुई भगवानपुर से बरगदवा होकर फरेंदा सोनौली की ओर जाएंगे.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें