22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव: बरेली नगर निगम के इतिहास में सबसे कम वोटिंग, ग्रामीणों ने शहरी वोटर को पछाड़ा

बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम, और सपा समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां से कांग्रेस ने डॉक्टर केबी त्रिपाठी और बसपा ने मुहम्मद युसूफ जरी वाले को चुनाव मैदान में उतारा है.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निकाय चुनाव के इतिहास में गुरुवार को सबसे कम मतदान हुआ है. बरेली नगर निगम में सिर्फ 40.99 फीसद यानी 8,47,890 मतदाताओं में से सिर्फ 3,47,548 मतदाताओं ने वोट किया है. जबकि पिछली बार बरेली नगर निगम में 45 फीसद मतदान हुआ था. नगर निगम में मतदान कम होने से मेयर पद के दावेदारों के सियासी समीकरण बिगड़ गए हैं.

संशय में प्रत्याशी

बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम और सपा समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां से कांग्रेस ने डॉक्टर केबी त्रिपाठी और बसपा ने मुहम्मद युसूफ जरीवाले को चुनाव मैदान में उतारा. मगर, यह दोनों प्रत्याशी अस्तित्व बचाने में जुटे थे. इन दोनों दलों के प्रत्याशी को पिछले बार की तरह वोट मिलने की उम्मीद है.

Also Read: UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 49.33 फीसदी वोटिंग
अन्य पार्टियों के समर्थन के भरोसे

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से मोहम्मद सरताज,आम आदमी पार्टी से भूपेंद्र कुमार मौर्य, निर्दलीय नरेश कुमार, राकेश बाबू कश्यप, बनवारी लाल मौर्य, शाकिर अली अल्वी,अली रईस मियां और मान सिंह मैदान में हैं. इसमें से शाकिर अली अल्वी और रईस मियां ने सपा समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर को समर्थन कर दिया था.

निर्दलीय प्रत्याशियों को अच्छे रिजल्ट की उम्मीद

इसके साथ ही 80 वार्ड के पार्षद के लिए 521 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शहर के मतदाताओं ने कर दिया है. बरेली की 4 नगर पालिका, और 15 नगर पंचायत में सबसे अधिक मतदान नगर पंचायत फरीदपुर, रिठौरा, धौरा टांडा, बिशारतगंज, शेरगढ, ठिरिया निजाबत खां आदि में हुआ है.नगर पालिका, और नगर पंचायतों में सपा, भाजपा, और बसपा के बीच मुख्य मुकाबला है.हालांकि, कुछ निकायों में निर्दलीयों के भी बाजी मारने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह रह चुके हैं मेयर

1989 में बरेली नगर महापालिका से नगर निगम बना था. सबसे पहली बार 1989 में भाजपा के राजकुमार अग्रवाल मेयर बने.1995 में भाजपा के सुभाष पटेल, वर्ष 2000 में निर्दलीय डॉ.आईएस तोमर, 2005 में कांग्रेस की सुप्रिया ऐरन, 2012 में सपा समर्थन में डॉ. आईएस तोमर, और 2017 में भाजपा के डॉ. उमेश गौतम उम्मीदवार मेयर बने थे.

यह था पिछली बार का रिजल्ट

  • बीजेपी के उमेश गौतम को 139006 वोट मिले थे.सपा समर्थित डॉ. आईएस तोमर को 126249, बसपा के मोहम्मद यूसुफ को 19017, और

  • कांग्रेस के अजय शुक्ला को 21295 वोट मिलें थे.भाजपा प्रत्याशी ने उस वक्त के मेयर डॉक्टर आईएस तोमर को 12757 मतों से चुनाव हराया था.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें