34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अलीगढ़ में पर्यावरण बचाने के लिए महापौर प्रशांत सिंघल चलाएंगे साइकिल, पेड़ लगाने की धर्मगुरुओं ने की अपील

World Environment Day 2023: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जवाहर भवन में महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता में पार्षदों, पब्लिक एनजीओ के साथ पर्यावरण बचाओ पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम अलीगढ़ ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 4 जगह रिड्यूस-रीयूज-रीसाइकल (RRR ) सेंटर्स की शुरुआत की. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर पौधरोपण और पर्यावरण बचाव की ओर कदम बढ़ाया है. नगर निगम द्वारा मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत रिड्यूस, रियूज एंड रिसाइकिल सोमवार को अपने सभी 4 जोन में मीनाक्षी पुल के नीचे, जयगंज, गूलर रोड व कटपुला पर बनवाया गया है. इन RRR केन्द्रों के माध्यम से घरों की निष्प्रयोज्य सामग्री जैसे कपड़े, किताबें, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरण, मशीनरी आदि दे सकेंगे. नगर निगम इनको एकत्रित कर जरूरतमंदों को वितरित करेगा. साथ ही साथ आने वाले समय में इन केन्द्रों को कपड़ा बैंक, किताव बैंक, बर्तन बैंक, खिलौना बैंक के रूप में विकसित किया जाएगा. कठपुला स्थित RRR सेंटर्स में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सैंड आर्ट बनवाई गई.

जागरुकता रैली का आयोजन

पर्यावरण बचाव-पेड़ लगाओ, रिड्यूस, रियूज एंड रिसाइकिल के प्रति जन जागरूकता लाये जाने के लिए महापौर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त अमित आसेरी ने पार्षद, एनजीओ अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी वाली ऐतिहासिक और भव्य जागरूकता प्लग रैली को कठपुला नव निर्माण RRR सेंटर से रवाना किया. जागरूकता रैली से पूर्व धार्मिक गुरु मुफ्ती ज़ाहिद और महंत कौशल नाथ ने भी स्वच्छता और पर्यावरण का धार्मिक महत्व बताया. पर्यावरण बचाव-पेड़ लगाओ, रिड्यूस, रियूज एंड रिसाइकिल के प्रति जन जागरूकता लाये जाने के लिए महापौर प्रशांत सिंघल ने एनजीओ अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी वाली ऐतिहासिक और भव्य जागरूकता प्लग रैली से पूर्व स्वच्छता के प्रति सेवा और पर्यावरण बचाव की प्रतिज्ञा दिलाई. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जवाहर भवन में महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी के साथ पार्षदों अधिकारियों कर्मचारियों एनजीओ के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर पौधारोपण किया और लगाए गए पौधों को गोद लेकर उनकी देखरेख करने का संकल्प लिया.

Also Read: कानपुर के एचबीटीयू में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, फीस में नहीं हुआ बदलाव, इनके लिए रिजर्व रहेंगी सीटें
पर्यावरण बचाने के लिए महापौर एक दिन साइकिल से चलेंगे

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जवाहर भवन में महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता में पार्षदों, पब्लिक एनजीओ के साथ पर्यावरण बचाओ पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें पार्षद एनजीओ व नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन लाइफ के लाइव प्रसारण को सुना तो वहीं महापौर और नगर आयुक्त को जनहित सुझावों से अवगत कराया गया. महापौर ने शहरवासियों को आश्वस्त किया और कहा जन सहभागिता व समाजिक संगठन के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण लगाकर अलीगढ़ को ग्रीन अलीगढ़, क्लीन अलीगढ़ बनाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए मुझे सभी शहरवासियों के सहयोग की जरूरत है. पर्यावरण बचाओ के लिए महापौर ने जन संवाद में पहल करते हुए कहा मैं सप्ताह में एक दिन साइकिल से चलूंगा. मेरे पार्षद भी साईकिल चलाएंगे, क्योंकि लाइफ स्टाइल चेंज करने से ही पर्यावरण बचाने के प्रति प्रतिज्ञा सफल हो सकेगी. वहीं नगर आयुक्त ने सभी पार्षदों को पांच-पांच पौधे अपने-अपने वार्ड में लगाने और उसको गोद लेकर अगले 5 साल में उसे वृक्ष बनने की अपील की.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें