10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MLC Elections in UP: अलीगढ़ के इन 28 बूथों पर 3540 वोटर करेंगे मतदान

अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी चुनाव होने है. जिसके लिए बूथ बनना शुरू हो गए हैं. अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट के लिए 28 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें जिले के 3540 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे.

Aligarh News: अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी चुनाव के लिए बूथ बनना शुरू हो गए हैं. एक ओर विधानसभा चुनाव के लिए बूथ तैयार हैं, वहीं दूसरी ओर विधान परिषद सदस्य के लिए प्रशासन ने बूथ निर्धारण शुरू कर दिया है. अलीगढ़- हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट के लिए 28 बूथ बनाए गए हैं.

अलीगढ़-हाथरस में 28 बूथों पर होगा मतदान

अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी चुनाव के लिए अलीगढ़ में 20 और हाथरस में 8 बूथ बनाए गए हैं.

अलीगढ़ में बूथ

पिलखना नगर पंचायत, कौड़ियागंज नगर पंचायत, अकराबाद ब्लाक कार्यालय, विजयगढ़ नगर पंचायत, अतरौली ब्लाक कार्यालय, गंगीरी क्षेत्र पंचायत कार्यालय छर्रा, बिजौली क्षेत्र पंचायत कार्यालय, धनीपुर ब्लाक कार्यालय, लोधा ब्लाक कार्यालय, जवां ब्लाक कार्यालय, खैर ब्लाक कार्यालय, टप्पल ब्लाक कार्यालय, चंडौस ब्लाक कार्यालय, जट्टारी नगर पंचायत, इगलास ब्लाक कार्यालय, बेसवां नगर पंचायत, गौंडा ब्लाक कार्यालय, हरदुआगंज कन्या प्राथमिक स्कूल, जलाली नगर पंचायत कार्यालय, अलीगढ़ नगर निगम सेवा भवन कार्यालय.

हाथरस में बूथ

नगर पालिका परिषद कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मुरसान, मैंडू नगर पंचायत कार्यालय, सासनी क्षेत्र पंचायत कार्यालय, सिकंद्ररारऊ क्षेत्र पंचायत कार्यालय, हसायन ब्लाक कार्यालय, सादाबाद ब्लाक कार्यालय और सहफ क्षेत्र पंचायत कार्यालय.

Also Read: SP के पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र भूषण कनौजिया ने 50 कार्यकर्ताओं संग थामा कांग्रेस का दामन, कही ये बात
ये 3540 वोटर चुनेंगे एमएलसी

स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद सदस्य के लिए अलीगढ़-हाथरस जिले के 3540 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे. जिसमें अलीगढ़ की मेयर, 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 9 नगर पंचायत अध्यक्ष, 70 नगर निगम पार्षद, 50 नगर पालिका सदस्य, 104 नगर पंचायत सदस्य, 45 जिला पंचायत सदस्य, 1156 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 867 ग्राम प्रधान, 7 विधायक, अलीगढ़ सांसद के साथ हाथरस जिले के 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 54 नगर पालिका सदस्य, 7 नगर पंचायत अध्यक्ष, 84 नगर पंचायत सदस्य, 24 जिला पंचायत सदस्य, 599 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 463 ग्राम प्रधान, 3 विधायक और हाथरस सांसद वोट डालेंगे.

Also Read: COVID-19: अलीगढ़ में कोरोना के मामलों में आयी कमी, 24 घंटे में 13 मरीज आये सामने

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें