Saras News Today: आरिफ और सारस की दोस्ती के बाद अब सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा और सारस का खास रिश्ता चर्चा में है. लखनऊ मध्य क्षेत्र से एमएलए रविदास मेहरोत्रा को मलिहाबाद में एक सारस घायल हालत में मिला था. जिसे वो अपने घर लेकर आए और उसका इलाज कराया. अब घायल सारस पूरी तरह ठीक हो गया है. इसके बाद रविदास मेहरोत्रा गुरुवार को सारस को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. जहां से उनके कहने पर मेहरोत्रा ने सारस को लखनऊ प्राणी उद्यान प्रशासन को सौंप दिया. रविदास मेहरोत्रा ने इस सारस को 'मेल' बताते हुए आरिफ के 'फीमेल' सारस के साथ रखने की मांग की है. हालांकि आरिफ का लखनऊ प्राणी उद्यान लखनऊ प्राणी उद्यान में है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए