23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में मंदिर से लौट रही लड़की से छेड़खानी, गुस्साए लोगों ने बाजार बंद कर किया थाने का घेराव

आगरा में दूसरे समुदाय के एक युवक पर लड़की छेड़ने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बाजार बंद कर थाने का घेराव किया. आक्रोशित लोगों द्वारा थाने के सामने मौजूद सड़क को भी जाम कर दिया गया. इसके बाद काफी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

आगरा. यूपी के आगरा के लोहा मंडी क्षेत्र में दूसरे समुदाय के एक युवक पर लड़की छेड़ने का आरोप लगा. इसके बाद घटना से गुस्साए क्षेत्रीय लोगों ने बाजार बंद कर लोहा मंडी थाने का घेराव करने लगे. आक्रोशित लोगों द्वारा थाने के सामने मौजूद सड़क को भी जाम कर दिया गया. इसके बाद काफी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. आगरा के लोहा मंडी क्षेत्र में बुधवार सुबह 10 बजे आलमगंज क्षेत्र की पानी की टंकी के पास रहने वाली एक लड़की मंदिर से लौट रही थी. पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि बाजार में दूसरे समुदाय के लड़के की दुकान मौजूद है. उसकी दुकान पर हमेशा आवारा युवकों का जमावड़ा लगा रहता है.

मंदिर से लौट रही लड़की से छेड़खानी

जब वह उसकी दुकान के सामने से गुजर रही थी. इस दौरान दूसरे समुदाय के एक लड़के ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. लड़की ने कई बार मना किया लेकिन जब लड़का नहीं माना तो उसने लड़के के गाल पर थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद लड़के ने लड़की को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिससे लड़की घबरा गई और शोर मचाने लगी. इस दौरान वहीं पास में मौजूद एक अन्य लड़की ने पीड़ित लड़की को किसी तरह बचाया और इसके बाद पीड़ित लड़की अपने घर पहुंची और घर वालों को पूरे मामले की जानकारी दी.

लोगों ने किया हंगामा

लड़की द्वारा परिजनों को घटना के बारे में बताने के बाद गुस्साए परिजन कई लोगों के साथ थाना लोहा मंडी पहुंच गए. इस दौरान पुलिस और गुस्साए लोगों में तीखी नोकझोंक भी हुई. जब पुलिस ने लोगों को नहीं समझा पाई तो क्षेत्रीय लोगों ने बाजार में हंगामा करना शुरू कर दिया और बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी. इसके बाद शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि बाजार में कई दुकानों पर अराजक तत्व शराब पीते हैं और इकट्ठे होते हैं. इसके बाद बाजार से गुजरने वाली लड़कियों के ऊपर कमेंट कसते हैं. कई बार इसका विरोध किया, पुलिस से शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को निर्देशित कर दिया गया है. जल्द ही उसे तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें