36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अक्षय तृतीया पर होंगे बांके बिहारी के श्री चरणों के दर्शन, साल में एक बार मिलता है मौका, जानें क्या है परंपरा

अक्षय तृतीया के दिन ठाकुर बांके बिहारी महाराज के चरण दर्शन काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. मंदिर में सुबह के समय बांके बिहारी के चरण दर्शन होंगे और शाम को भक्त ठाकुर जी के सर्वांग दर्शन का लाभ उठाएंगे. ठाकुरजी को पीतांबर वस्त्र धारण कराए जाएंगे. इसके साथ ही उनके चरणों में चंदन का एक गोला रखा जाएगा.

Mathura: मथुरा के वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया पर खास कार्यक्रम का हर वर्ष की भांति आयोजन होगा. 23 अप्रैल को इस बार अक्षय तृतीया बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. ऐसे में बांके बिहारी मंदिर में सबके आराध्य ठाकुर बांके बिहारी महाराज पीले वस्त्र धारण करेंगे और भक्तों को चरण दर्शन व सर्वांग दर्शन देंगे. वहीं गर्मी से बचाव के लिए ठाकुर जी के अंग पर चंदन का गुलाब जल इत्र आदि का मिश्रण कर लेपन किया जाएगा. खाने के लिए सत्तू के लड्डू और शरबत समर्पित किया जाएगा. साथ ही अक्षय तृतीया पर ठाकुर जी के चरणों में सोने व चांदी की पायल धारण कराई जाएगी.

श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

अक्षय तृतीया के दिन ठाकुर बांके बिहारी महाराज के चरण दर्शन काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. मंदिर में सुबह के समय बांके बिहारी के चरण दर्शन होंगे और शाम को भक्त ठाकुर जी के सर्वांग दर्शन का लाभ उठाएंगे. ऐसे में ठाकुरजी को पीतांबर वस्त्र धारण कराए जाएंगे और इसके साथ ही उनके चरणों में चंदन का एक गोला रखा जाएगा. अक्षय तृतीया के दिन मंदिर में बढ़ने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मंदिर में तैनात किए गए हैं. साल में सिर्फ एक ही बार बांके बिहारी के चरणों का दर्शन होता है.

सुबह 7:45 पर खोले जाएंगे पट

23 अप्रैल को अक्षय तृतीया धूमधाम से मनाई जाएगी. इस दिन सुबह लगभग 7:45 पर ठाकुर जी के मंदिर के पट खुलेंगे और भक्त अपने आराध्य का दर्शन करेंगे. वहीं शाम को लगभग 5:30 बजे पट खोले जाएंगे. अक्षय तृतीया पर शाम को बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला नहीं सजेगा.

Also Read: UP Weather Forecast: यूपी में तपती गर्मी के बीच अब मौसम होगा मेहरबान, कई जिलों में बारिश के बाद गिरेगा पारा
500 सालों से चली आ रही परंपरा

बांकेबिहारी जी के चरण के दर्शन अक्षय तृतीया के दिन होता है. ये साल में एक बार होता है जो 500 सालों से परंपारा चली आ रही है. ठाकुरजी के चरणों में अपार खजाना है, मान्यता है ठाकुरजी के चरण के विलक्षण दर्शन करने वाले की हर मनोकामना पूर्ण होती है. यही कारण है कि अक्षय तृतीया पर आराध्य के चरण दर्शन को देश दुनिया से लाखों भक्त वृंदावन में डेरा डालकर आराध्य के चरणों की एक झलक पाने को उतावले रहते हैं.

चरणों में रखा जाता है चंदन का खास लड्डू

इस दिन ठाकुरजी सुबह तो राजा के भेष में चरण दर्शन देते हैं और उनके चरणों में चंदन का सवा किलो वजन का चंदन का लड्डू भी रखा जाता है. मंदिर सेवायतों की के मुताबिक ये चंदन का लड्डू भी इसी मान्यता के तौर पर रखा जाता है, कि स्वर्ण मुद्रा के दर्शन भक्तों को करवाए जा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें