Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया है. गुरुवार की शाम को 17 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं. उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को 21 आईएएस अधिकारियों के तबादलों के बाद फिर 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं.
इन अधिकारियों के हुए तबादले
गौरी शंकर प्रियदर्शी - आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग
कंचन वर्मा - महानिरीक्षक निबंधन विभाग
शाहिद अंबर अब्बास रिजवी - सचिव वित्त विभाग
प्रमोद कुमार उपाध्याय - अपर महानिरीक्षण निबंधन विभाग
डा. वेवपति मिश्रा - विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग
प्रकाश बिंदु - विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
जयशंकर दुबे - विशेष सचिव वित्त विभाग
संजय कुमार सिंह यादव - सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद
महेंद्र प्रसाद - प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम
अमित पाल - नगर आयुक्त मेरठ
सौरभ गंगवार - सीडीओ सोनभद्र
पुलकित गर्ग - नगर आयुक्त झांसी
जयेंद्र कुमार - सीडीओ सिद्धार्थनगर
आलोक यादव - वीसी झांसी प्राधिकरण
संदीप भागिया - सीडीओ मुजफ्फरनगर
चंद्र मोहन गर्ग - नगर आयुक्त प्रयागराज
जग प्रवेश - सीडीओ बरेली बनाए गए
मंगलवार को भी योगी सरकार ने 21 IAS अधिकारियों का तबादला किया था. जिसमें कानपुर की डीएम नेहा शर्मा भी शामिल थी. नेहा शर्मा को कानपुर में हुए हिंसा के बाद हटा दिया गया है. वहीं पिछले तीन दिनों में 38 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है.