Gyanvapi Masjid Verdict Live: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सोमवार को जिला न्यायाधीश (वाराणसी) की कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मामले की सुनवाई जिला जज की अदालत में की गई. इस पूरे प्रकरण में आज यानि 24 मई को कोर्ट का फैसला आने की संभावना है.
ज्ञानवापी मामले में आज कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि 26 मई को इस मामले की दोबारा सुनवाई की जाएगी. इस बीच ऑर्डर 7 रूल 11 पर बहस की जाएगी. वहीं, कोर्ट की कार्यवाही से बाहर आए वकील विष्णु जैन ने बताया कि कोर्ट ने सभी पक्षों से एक सप्ताह में सर्वे की रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएंं.
जिला जज की अदालत में दोपहर दो बजे से ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई होगी. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा न्यायालय की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने न्यायालय परिसर और जिला जज की कोर्ट के पास की गयी सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया.
एडवोकेट मदन मोहन यादव ने कहा कि मुस्लिम पक्ष ने कल सुनवाई के दौरान अपनी दलीलें पेश कीं, उन्होंने कहा कि मामला पूजा स्थल अधिनियम के मापदंडों को पूरा नहीं करता है. वे चाहते थे कि मामला खारिज हो जाए. लेकिन हमने भी कोर्ट के सामने अपनी दलीलें पेश कीं. मामले को यूं ही खारिज नहीं किया जा सकता, यह चलता रहेगा. यह संपत्ति का नहीं बल्कि पूजा के अधिकार का मामला है. कोर्ट इस मामले पर आज दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी. शाम 4 बजे तक फैसला आ जाएगा.
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले की जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि जिला जज अपने हिसाब से सुनवाई करें. कोर्ट ने अपने सुझाव में कहा था कि जिला कोर्ट को सीमा से आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती. इस पूरी कार्यवाही के दौरान दोनों समुदायों के बीच शांति और भाईचारा बना रहना चाहिए. हम संतुलन बनाए रखना चाहिए. वहीं, हिंंदू पक्ष ने कोर्ट में कहा कि वाराणसी कोर्ट की सोच पर सवाल नहीं उठाना चाहिए था.
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी सोमवार को जिला जज की अदालत में याचिका दाखिल की है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के स्नान, भोग-राग, शृंगार और पूजापाठ का अधिकार उन्हें दिया जाए. उन्होंने कहा कि हम न्यायिक तरीके से अपने भगवान विश्वेश्वर की पूजा का अधिकार मांगने आए हैं.
वाराणसी में अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह ने ज्ञानवापी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो लोगों पर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. अधिवक्ता की तरफ से नामजद मुकदमा चेतगंज थाने और सिंधोरा थाने में दर्ज कराए गए हैं. सिंधोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हरिश्चंद्र मौर्या,और चेतगंज थाना क्षेत्र के अरविंद यादव पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और सामाजिक स्तर पर बाबा के शिवलिंग का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए