त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर आरक्षण सूची जारी
15 मार्च को जारी होगी आरक्षण की अंतिम सूची
मार्च के आखिर सप्ताह में हो सकता है यूपी पंचायत चुनाव
उत्तर प्रदेश शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three tier panchayat elections) को लेकर आरक्षण सूची (reservation list ) जारी कर दी है. चुनाव को लेकर आरक्षण सूची (panchayat election reservation announcement ) की लंबे समय से इंतजार हो रही थी. लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया. यूपी शासन की ओर से पंचायत चुनाव, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख और पंचायत सदस्यों के पद पर होने वाले चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी गयी है.
प्रदेश के 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष, 826 विकास खंडों में प्रमुख क्षेत्र पंचायत और 58,194 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा संवर्ग और महिला के अलावा सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित कोटे की सूची जारी की. सिंह के मुताबिक प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अनुसूचित जाति संवर्ग में छह महिला समेत कुल 16 सीटें आरक्षित की गई हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग में सात महिला समेत कुल 20 सीटें आरक्षित की गई हैं जबकि महिलाओं के लिए 12 सीटों के अलावा 27 अन्य सीटें अनारक्षित की गई हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सभी वर्गों की मिलाकर महिलाओं के लिए कुल 25 सीटें आरक्षित की गई हैं.
जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जिले : कानपुर नगर , औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी , जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी , रायबरेली, मिर्जापुर जिला
अनुसूचित जाति (स्त्री) के लिए आरक्षित जिले : शामली, बागपत , लखनऊ , कौशांबी , सीतापुर , हरदोई जिला
अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री) के लिए आरक्षित जिले : संभल, हापुड़, एटा , बरेली , कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित जिले : आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत , बस्ती, संतकबीरनगर , चंदौली , सहारनपुर , मुजफ्फरनगर
स्त्रियों के लिए आरक्षित: कासगंज , फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़ , कन्नौज, हमीरपुर , बहराइच, अमेठी , गाजीपुर , जौनपुर, सोनभद्र
अनारक्षित : अलीगढ़ , हाथरस, आगरा , मथुरा , प्रयागराज , फतेहपुर, कानपुर देहात , गोरखपुर, देवरिया , महाराजगंज , गोंडा , बलरामपुर , श्रावस्ती , अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर , सिद्धार्थनगर , मुरादाबाद , बिजनौर , रामपुर, अमरोहा , मेरठ , बुलंदशहर , गाजियाबाद , गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही.
ब्लॉक प्रमुख
अनारक्षित : 314
महिला : 113
ओबीसी (OBC) : 223
एससी (SC): 171
एसटी (ST) : 05
कुल : 826
ग्राम प्रधान आरक्षण सूची
अनारक्षित : 20,368
महिला : 9,739
ओबीसी (OBC) : 15,712
एससी (ST) : 12,045
एसटी (ST) : 330
कुल : 58,194
उन्नाव पंचायत चुनावः
कुल ग्राम सभा - 1040
अनुसूचित जनजाति महिला- 1
अनुसूचित जनजाति- 1
अनुसूचित जनजाति कुल सीट- 2
अनुसूचित जाति (स्त्री) - 90
अनुसूचित जाति - 160
अनुसूचित जाति (कुल)- 250
अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री) - 96
अन्य पिछड़ा वर्ग - 177
अन्य पिछड़ा वर्ग (कुल)- 273
स्त्री आरक्षण- 164
अनारक्षित- 351
देवरिया आरक्षण सूची
अनारक्षितः 417 सीटें
महिला आरक्षितः 198
ओबीसी (पुरुष): 214
ओबीसी (महिला): 114
एसपी (पुरुष): 121
अनसूचित (महिला): 69
एसटीः 32
एसटी (महिला) 20
15 मार्च को अंतिम सूची
आरक्षण सूची पर 8 मार्च कर आपत्तियां दर्ज करायी जा सकती है. 12 मार्च तक उनका निस्तारण किया जाएगा और अंतिम सूची का प्रकाशन 13 एवं 14 मार्च, 2021 को किया जाएगा. इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग मार्च के आखिरी सप्ताह में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी पंचायत चुनाव चार चरणों में कराये जाएंगे. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी होने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
पेपरलेस होगा पंचायत चुनाव
कोरोना महामारी के कारण इस बार यूपी पंचायत चुनाव पेपरलेस होने वाला है. उम्मदवारों के नामांकन से लेकर मतदान और काउंटिंग तक सभी ऑनलाइन होंगे.
Posted By - Arbind kumar mishra