19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election 2022: चुनाव में मतदान के लिए होगा स्पेशल पेन का इस्तेमाल, इन चीजों पर रहेगी पांबदी

UP MLC Election 2022: चुनाव आयोग ने बैगनी रंग के पेन से मतदान कराने का फैसला लिया है. यह विशेष पेन चुनाव आयोग से भेजा गया है , जो सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को दिया जाएगा.

UP MLC Election 2022 :उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. यहां 36 सीटों पर मतदान होगा. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो कर शाम 4 बजे तक होगा. इससे पहले सात मार्च को चुनाव प्रचार भी खत्म हो चुका है. वहीं एमएलसी चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को सामने आएगा. वहीं एमएलसी चुनाव के लिए इस बारचुनाव आयोग द्वारा इसके लिए नए सिरे से व्यवस्था बनाई गई है. चुनाव आयोग ने बैगनी रंग के पेन से मतदान कराने का फैसला लिया है. यह विशेष पेन चुनाव आयोग से भेजा गया है , जो सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को दिया जाएगा.

वहीं रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 4885 मतदाता हैं.इनके मतदान के लिए 28 पोलिंग बूथ बने हैं.बरेली में 21 और रामपुर में 07 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा. मगर, इस बार मतदाता बैगनी रंग के पेन से मतदान करेंगे.यह पेन मतदाताओं को मतदान कर्मी मतदान से पहले देंगे.चुनाव आयोग ने बैंगनी रंग के पेन भेज दिएं हैं.मतदाता प्रत्याशी को अपना मत देने के दौरान मतपत्र के सामने वरीयता लिखेगा.इसके क्रम में केवल अंक 1,2, 3 लिखना होगा. अपना मतपत्र मान्य करने के लिए यह आवश्यक है.इसके अलावा किसी अन्य पेन से मत पर लिखने से मतपत्र अवैध हो जाएगा.इसके साथ ही मतपत्र पर कुछ भी लिखने, अंगूठा का निशान, हस्ताक्षर करने से मतपत्र खराब हो जाएगा. चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर पर अंगूठे के निशान पर भी पाबंदी लगाई है.

Also Read: Gorakhpur: सीएम योगी ने आयुष विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण, मिट्टी भराई का काम पूरा नहीं होने पर भड़के

फ़ोटो युक्त आईडी से पड़ेगा वोट

मतदान के लिए मतदाता को पोलिंग बूथ पर फोटो युक्त वोटर आईडी या स्थानीय प्राधिकार की ओर से सदस्यों को जारी किए गए पहचान पत्र में से कोई एक आईडी लानी होगी. उसके बाद ही वोट डाला जाएगा.

मोबाइल-माचिस पर पाबंदी

पोलिंग बूथों पर मतदाता सिर्फ पहचान पत्र लेकर ही जाएंगे. इसके अलावा मोबाइल फोन, पेपर, पेन, माचिस, बीड़ी, पान मसाला, पानी की बोतल आदि ले जाने रोक है.

सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर

रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर सपा और भाजपा के बीच मुकाबला है.इस सीट पर बसपा और कांग्रेस के दाबेदारों ने भी नामांकन पत्र खरीदे थे.मगर, चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाएं.पिछली बार यह सीट सपा जीती थी. इस बार भी भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह और सपा के मशकूर अहमद मुन्ना के बीच मुकाबला है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें