14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: बेटे के हाथ में बंदूक देख थाने पहुंची मां, पुलिस से कहा- ‘करो गिरफ्तार’

UP Latest News Today: पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अजय अवैध राइफल बंदूक से उसकी जान लेना चाहता है . आरोपी अवैध देसी राइफल बंदूक लेकर खुलेआम गांव में घूम रहा है.

ताजनगरी आगरा से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां पर एक मां ने अपने बेटे को ही पुलिस को बोलकर जेल भिजवा दिया. दरअसल, माँ अपने बेटे के हाथ मे राइफल देख कर दहशत में आ गई थी, जिसके बाद मां ने पुलिस थाना जाकर अपने ही बेटे को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार करा दिया

जानकारी के मुताबिक आगरा के थाना बाह के गांव विक्रमपुर गांव की रहने वाली किशन देवी पत्नी पूरन सिंह शुक्रवार को डरी सहमी थाना बाह पहुंची. किशन देवी ने पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अजय अवैध राइफल बंदूक से उसकी जान लेना चाहता है . आरोपी अवैध देसी राइफल बंदूक लेकर खुलेआम गांव में घूम रहा है.

इस शिकायत पर पुलिस सतर्क हो गई और गांव पहुंची. जहां पुलिस ने घेराबंदी कर युवक अजय पुत्र पूरन सिंह को अवैध देसी राइफल बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 3/25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को शुक्रवार को जेल भेज दिया.

थाना बाह इंचार्ज चित्रांशु वर्मा का कहना है महिला की शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची थी जहां आरोपी युवक को अवैध देसी राइफल बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं एक मां द्वारा अपने ही बेटे को जेल भिजवाए जाने के इस मामले की क्षेत्र में काफी चर्चा है. लोग महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

Also Read: CBI करेगी मनीष गुप्ता मर्डर केस की जांच, योगी सरकार का फैसला, इंस्पेक्टर जेएन सिंह सहित सभी आरोपी अब भी फरार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel