14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ के फैजुल्‍लागंज में सूअरों की मौत से मंडरा रहा खौफ का साया, अब तक 114 की मौत

लगातार सूअरों की मौत होते देख लोगों ने अपने बच्‍चों को कोरोना काल की तरह घर में रहने को कह रहे हैं. बच्‍चों का घर से बाहर न‍िकलना पूरी तरह से बंद हो गया है. जानकारी के मुताबिक, कृष्‍णलोक कॉलोनी, श्‍यामविहार कॉलोनी, परागी मंद‍िर, गणेश विहार और शिवनगर में रव‍िवार को कुल 13 सूअरों के शव बरामद किये गए.

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फैजुल्‍लागंज में खौफ का साया मंडरा रहा है. 114 सूअरों की मौत से सभी हलकान हो गए हैं. इस बीच नगर न‍िगम की राहत बचाव कार्य में जुटी टीम ने बंधे के क‍िनारे सूअरों के शव दफन करवा दिये हैं. रव‍िवार को ही 13 सूअर की मौत हो चुकी है. लोगों को बचाव की सलाह देते हुये मास्‍क लगाने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं.

बच्‍चों फ‍िर हो गए घरों में कैद

लगातार सूअरों की मौत होते देख लोगों ने अपने बच्‍चों को कोरोना काल की तरह घर में रहने को कह रहे हैं. बच्‍चों का घर से बाहर न‍िकलना पूरी तरह से बंद हो गया है. जानकारी के मुताबिक, कृष्‍णलोक कॉलोनी, श्‍यामविहार कॉलोनी, परागी मंद‍िर, गणेश विहार और शिवनगर में रव‍िवार को कुल 13 सूअरों के शव बरामद किये गए. इससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. बता दें कि नगर निगम की अनदेखी के चलते फैजुल्‍लागंज में लंबे समय से नाल‍ियां बजबजा रही हैं. जगह-जगह जलजमाव के चलते संक्रामक रोक का खतरा यहां के लोगों को हमेशा सताता रहता है. हालांकि, सूअरों की मौत होने के बाद नगर न‍िगम की टीमें अब सफाई कार्य में जुट गई हैं. कई क्षेत्रों में मशीन की मदद से सफाई की जा रही है तो कहीं ब्‍ल‍ीच‍िंग पाउडर और चूने का छ‍िड़काव कर सफाई अभ‍ियान को रफ्तार दी जा रही है.

डीएम ने दिये कई दिशा-न‍िर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुये लखनऊ के जिलाध‍िकारी सूर्य पाल गंगवार ने हाल ही में कैंप कार्यालय में बैठक बुलाकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अध‍िकार‍ियों को प्रभाव‍ित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे करने का आदेश जारी किया है. डीएम के आदेशानुसार, इलाके में किसी को भी सांस लेने में तकलीफ हो रही हो या बुखार आ रहा हो तो स्‍वास्‍थ्‍य विभाग दवा दे. नगर न‍िगम के अफसरों को भी साफ-सफाई के लिए विशेष अभ‍ियान चलाने के निर्देश दिये गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि अभी तक लोगों में किसी तरह की बीमारी या कोई नए लक्षण सामने नहीं आए हैं. टीमों ने करीब 200 घरों में जाकर सर्वे किया है.

हेल्‍पलान नंबर भी किये गए जारी

  • पशुपालन विभाग : 9450195814

  • स्‍वास्‍थ्‍य विभाग : 0522-2622080

  • नगर निगम : 9151055671, 9151055672, 9151055673

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें