Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सब्जी विक्रेता पर हरी सब्जियों पर लघुशंका (पेशाब) कर बेचने का आरोप लगा है. उस पर आरोप है कि वह हिंदू मुहल्ले में सब्जी पर पेशाब कर बेच रहा था. इससे भीड़ जमा हो गई. सब्जी विक्रेता का अपनी सफाई देते हुए भी वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सब्जी विक्रेता के खिलाफ तहरीर दी
शहर की प्रेमनगर थाना पुलिस को कर्मचारी नगर रोड निवासी दुर्गेश कुमार गुप्ता ने आरोपी सब्जी विक्रेता के खिलाफ तहरीर दी है. उनका आरोप है कि दोपहर लगभग तीन बजे कैलाश अस्पताल के पास जनकपुरी में एक सब्जी बेचने वाला सब्जियों के ऊपर पेशाब कर रहा था. पूछने पर उसने परतापुर चौधरी निवासी शरीफ खां बताया. यह घटना देखने वालों के रूप में प्रवेंद्र कुमार, प्रवीण चौधरी और ओमकार सिंह का नाम भी लिखा है. दुर्गेश कुमार गुप्ता हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े बताए जा रहे हैं.
30-35 वर्ष से सब्जी बेच रहे
पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुस्लिम सब्जी विक्रेता पर एफआईआर दर्ज करके हिरासत में ले लिया. इस मामले में जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि सब्जी विक्रेता ने हिंदू आबादी में घर-घर बेची जाने वाली सब्जी पर लघुशंका की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 153ए उपद्रव को उकसाने का प्रयास की धारा 153 ए, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 295 ए, संक्रमण फैलाने की धारा 270 और सार्वजनिक स्थान पर रोग का संक्रमण फैलाने की धारा 269 में एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, शरीफ खां का बेटा पिता की पैरवी में थाने आया था. उसका कहना था कि पिता 30-35 वर्ष से सब्जी बेच रहे हैं लेकिन ऐसी बात कभी सामने नहीं आई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में एक वीडियो भी बताई जा रही है. देश में इससे पहले भी कई इस तरह के मामले आ चुके हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद