18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lucknow News: रिटायर्ड आईएएस अफसर की घर में मौत, खबर सुनकर पहुंची पुलिस, सामने आयी ये वजह

गोमती नगर के विराम खंड 1/331 में रहने वाले गंगादीन यादव अपने परिवार के साथ रहते थे. बुधवार रात वह लिफ्ट से जाने के लिए बटन दबाएं थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. बताया जा रहा है कि दिन पहले ही गंगादीन यादव ने अपने घर पर लिफ्ट लगवाई थी.

Lucknow News: राजधानी में गोमती नगर के विराम खंड स्थित घर में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गंगादीन यादव का बुधवार रात आकस्मिक निधन हो गया. वह अपने घर के अंदर लगी लिफ्ट का बटन दबाकर खड़े थे, तभी अचानक फर्श पर गिर पड़े.

गंगादीन यादव को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. देर रात उनकी मौत की सूचना पर पुलिस घर पहुंची. परिजनों ने इसे हादसा बताते हुए कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.

लिफ्ट के पास आया हार्ट अटैक

गोमती नगर के विराम खंड 1/331 में रहने वाले गंगादीन यादव अपने परिवार के साथ रहते थे. बुधवार रात वह लिफ्ट से जाने के लिए बटन दबाएं थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. बताया जा रहा है कि दिन पहले ही गंगादीन यादव ने अपने घर पर लिफ्ट लगवाई थी. गंगादीन मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले थे. वह पीसीएस से प्रोन्नत होकर आईएएस बने थे.

अहम पदों पर रही तैनाती

गंगादीन एलडीए के वीसी के रहने के अलावा मंडी परिषद के निदेशक, आबकारी आयुक्त, गन्ना आयुक्त पद पर रह चुके थे. उनकी मौत को लेकर देर रात अफवाह फैल गई थी कि वह अपने घर दो दिन पहले लगाई हुई लिफ्ट के डक्ट में गिर गए. इस दौरान लिफ्ट नीचे आ गई, जिससे उनकी मौत हो गई.

Also Read: Lucknow: पुलिस की तर्ज पर नगर निगम बनाएगा 110 सफाई चौकी, 75 घंटे में बदलेगी 142 कूड़ा स्थलों की तस्वीर
परिजनों ने लिफ्ट के डक्ट में गिरने से किया इनकार

डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि सूचना पर गोमतीनगर इंस्पेक्टर को उनके घर भेजा गया. पुलिस ने वहां मामले की जांच पड़ताल की, परिजनों से घटना को लेकर बात की. सेवानिवृत्त आईएएस अफसर के भाई राजेश यादव ने लिफ्ट में गिरने की बात को पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने हार्ट अटैक के कारण मौत की जानकारी दी. मृत आईएएस अफसर के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं पाये गए हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel