14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा विधायक शहजिल इस्लाम और उनके पिता इस्लाम साबिर की संघ नेता इंद्रेश कुमार के साथ फोटो वायरल, जानें सच

शहजिल इस्लाम पर एक कार्यक्रम के दौरान सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था. हालांकि, उन्होंने बयान पर खेद जताया था. मगर, इसके बाद विधायक का 7 अप्रैल को बीडीए ने रामपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने पेट्रोल पंप की एनओसी निरस्त कर दी.

Bareilly News: समाजवादी पार्टी (सपा) के 120 भोजीपुरा विधानसभा से विधायक शहजिल इस्लाम और उनके पिता पूर्व विधायक इस्लाम साबिर का संघ के राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के साथ मुलाकात का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पिता की तबीयत ठीक नहीं

इस फोटो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मगर यह फोटो सही है, या फिर एडिट. यह कहना काफी मुश्किल है. क्योंकि, इसकी सच्चाई जानने की काफी कोशिश की गई, लेकिन शहजिल इस्लाम से संपर्क नहीं हो सका. इस फोटो को लेकर सपा नेता भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. मगर, सपा के कुछ नेताओं की उनकी विधानसभा भोजीपुरा पर निगाह लगी है, तो वहीं कुछ नेता उनके सपा से बाहर निकलने के बाद खुद का कद बढ़ने की उम्मीद में हैं. उनके ही समर्थक वायरल फोटो को सोशल मीडिया पर और वायरल कर रहे हैं. हालांकि, सपा विधायक अपने पूर्व विधायक पिता के साथ दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटे हैं, लेकिन वह क्यों गए थे. इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. क्योंकि, उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं रहती. उनका इलाज भी दिल्ली से चलता है.

7 अप्रैल को बीडीए ने तोड़ा पेट्रोल पंप

शहजिल इस्लाम पर एक कार्यक्रम के दौरान सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था. हालांकि, उन्होंने बयान पर खेद जताया था. मगर, इसके बाद विधायक का 7 अप्रैल को बीडीए ने रामपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने पेट्रोल पंप की एनओसी निरस्त कर दी. इस मामले में उनको सपा की तरफ से उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं मिली. सपा ने करीब एक महीने बाद शाहजहांपुर के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा पर कार्रवाई के बाद पेट्रोल पंप ध्वस्तीकरण की जांच को दल भेजा था. इस दल से भी सपा विधायक ने मुलाकात नहीं की थी. मगर पार्टी फोरम पर इस मामले को कहीं नहीं उठाया गया. इससे सपा विधायक खफा थे.

लौटने के बाद कपड़े जरुर बदलते

उनका पार्टी की बैठकों में न आने को लेकर भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. मगर, यह फोटो कुछ लोग एडिट भी बता रहे हैं।उनका कहना है संघ नेता को आयतल कुर्सी लिखी हुई सीनरी कैसे भेंट कर सकते हैं. इसके साथ ही उनके पिता सियासत के माहिर खिलाड़ी हैं. वह अगर मुलाकात होती, तो फोटो क्यों खिंचवाते. इससे आने वाले चुनाव में सियासी नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही सपा विधायक जो कपड़े पहने हैं, वह बरेली में मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में भी एक दिन पहले पहने थे. दिल्ली में संघ नेता से मुलाकात के दौरान भी वहीं पहने हैं. दिल्ली से लौटने के बाद कपड़े जरुर बदलते. इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह फोटो एडिट है.

Also Read: बरेली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह बोले- BJP में कार्यकर्ता बनते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष
सोशल मीडिया पर जंग

मगर सोशल मीडिया पर फोटो को लेकर जंग छिड़ गई है. कुछ मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है. सियासत में सब जायज है. अगर, वह संघ नेता से मिल लिए तो इस पर आपत्ति क्या है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव संघ के मोहन भागवत से मुलाकात करते हैं. यह फोटो जगजाहिर है, तो वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकातों के तमाम फोटो हैं. कोई पर्दे के पीछे मिल रहा है, तो कोई पर्दे के बाहर. इसमें अगर, शहजिल इस्लाम ने शिष्टाचार मुलाकात की, तो गलत क्या किया. किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

कौन है इंद्रेश कुमार

संघ के राष्टवादी संगठन राष्ट्रीय मंच के इंद्रेश कुमार मार्गदर्शक हैं. मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. उनका जन्मस्थान वर्तमान में हरियाणा के कैथल में पड़ता है. उन्होंने पंजाब और पुणे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. 16 जुलाई 1970 से दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़ गए. वह पूर्णकालिक प्रचारक हैं. उन्होंने रमजान में रोजा इफ्तार भी कराया था.

Also Read: UP: बरेली में सार्वजनिक स्थानों का पानी पीने से हो रही बीमारियां, सैंपल में मिले 363 घातक बैक्टीरिया

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें