30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: बरेली से गुजरने वाली ट्रेनों में वेटिंग खत्म, पैसेंजर को मिलेगी कंफर्म बर्थ, जानें प्लान

Indian Railways: उत्तर रेलवे (North Railway) ने 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक 20 ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी.

Bareilly News: उत्तर रेलवे के बरेली, मुरादाबाद, रामपुर और शाहजहांपुर आदि स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण वेटिंग भी बढ़ी है. मगर, अब उत्तर रेलवे (North Railway) ने 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक 20 ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी.

20 ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला

बरेली से गुजरने वाली ट्रेन संख्या- 22420 आनंद विहार गाजीपुर एक्सप्रेस में शनिवार यानी 12 दिसंबर से 29 नवंबर तक, ट्रेन संख्या- 22419 गाजीपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 13 से 30 नवंबर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा. ट्रेन संख्या- 14612 माता वैष्णो देवी कटरा- गाजीपुर एक्सप्रेस में 17 से 24 नवंबर तक, ट्रेन संख्या 14611 गाजीपुर- वैष्णो देवी एक्सप्रेस में 18 से 25 नवंबर तक दो स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 12231 लखनऊ- चंडीगढ़ में 30 नवंबर तक एक, और 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में 14 नवंबर से 3 दिसंबर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा.

इसके अलावा ट्रेन संख्या- 12237 वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस में 30 नवंबर तक, ट्रेन संख्या 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस में एक एसी थर्ड और एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा. ट्रेन संख्या- 14610 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस में 15 से 30 नंबर तक एक स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 14309 उज्जैन- देहरादून एक्सप्रेस 16 नवंबर से 8 दिसंबर तक एक स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस में 12 से 26 नवंबर तक एक स्लीपर कोच, 14317 इंदौर -देहरादून एक्सप्रेस में 13 से 27 नवंबर तक एक स्लीपर कोच लगाने का फैसला लिया है.

इसके साथ ही ट्रेन संख्या- 14650 अमृतसर-जयनगर में 12 से 30 नवंबर तक दो स्लीपर कोच, और ट्रेन संख्या 14649 जयनगर- अमृतसर में 13 नवंबर से 2 दिसंबर तक 2 स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 14674 अमृतसर- जयनगर में 11 से 29 नवंबर तक 2 अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे.ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों की वेटिंग खत्म होगी. इसके साथ ही यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी. एनआर ने सभी रेलवे स्टेशन को अतिरिक्त कोच लगाने की जानकारी भेज दी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें