27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Noida News: नोएडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में छेनू गैंग का शूटर दानिश गिरफ्तार

नोएडा में मुठभेड़ के दौरान छेनू गैंग का शूटर दानिश पुलिस के हाथ लग गया है. आरोपी के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और 3 कारतूस बरामद हुए हैं. अन्य अभियोगों की जांच की जा रही है. मौके से फरार एक अन्य व्यक्ति की तालाश जारी है.

Noida News: नोएडा पुलिस के हाथ आज एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस मुठभेड़ में छेनू गैंग का शूटर दानिश पुलिस के हाथ लग गया है. इसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और 3 कारतूस बरामद हुए हैं. अन्य अभियोगों की जांच की जा रही है. मौके से फरार एक अन्य व्यक्ति की तालाश जारी है.

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

आशुतोष द्विवेदी, ADCP नोएडा ने बताया कि, चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया मगर वो भागा. फिल्म सिटी के पास उससे मुठभेड़ हुई जिसमें वो (दानिश) घायल हुआ है. दिल्ली-NCR में उसपर 21 अभियोग पंजिकृत हैं. फिलहाल, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार अभियान चला रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ का ये मामला नोएडा के सेक्टर 153 का है, जहां शुक्रवार यानी आज तड़के फिल्म सिटी पुलिस और बदमाशों के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान एक हिस्ट्रीशीटर को गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. नोएडा पुलिस ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच फिल्म सिटी बिजलीघर के पास मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दिल्ली के मयूर विहार निवासी दानिश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसका एक साथी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने बताया कि, आरोपी के पास से लूट के चार मोबाइल फोन, एक अपाचे बाइक, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व दो कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार बदमाश छेनू गैंग का शूटर भी रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट आदि के करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस का कहना है कि,आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें