21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mainpuri By-Election: मैनपुरी में एक मंच पर आये अखिलेश यादव-शिवपाल यादव, अखिलेश ने छुए चाचा के पैर

अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के पैर छुए तो वहीं शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव का बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि पहला चुनाव है जब नेताजी हमारे बीच नहीं हैं.चाचा-भतीजे में मैंने कभी दूरी नहीं मानी. आज राजनैतिक दूरी भी खत्म हो गई.

Mainpuri Bypolls: मैनपुरी के उपचुनाव में शिवपाल यादव, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव एक मंच पर आ गये. रविवार को जनसभा में अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के पैर छुए तो वहीं शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव का बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि पहला चुनाव है जब नेताजी हमारे बीच नहीं हैं. मैनपुरी की जनता ने नेताजी को बनाया, नेताजी ने मैनपुरी को बनाया.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘आपके संघर्ष ने नेताजी को देश की नेता बनाया’ पूरा देश देखेगा इस बार ऐतिहासिक जीत होगी. चाचा-भतीजे में मैंने कभी दूरी नहीं मानी. आज राजनैतिक दूरी भी खत्म हो गई. आज पूरे देश की निगाह मैनपुरी चुनाव पर है. बीजेपी आरोप लगाती है कि सपा जातिवादी पार्टी है. नेताजी हमेशा सर्व समाज को लेकर चले हैं.

शिवपाल यादव ने कहा कि जसवंत नगर में जब जाते थे, सभी कार्यकर्ता कहते थे, एक हो जाओ तभी बीजेपी का सामना कर सकते हैं. अब हम सब एक हो गए हैं अब आपको जीत बड़ी करानी है. बीजेपी और उसकी सरकार बहुत झूठी सरकार है. बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया. बेरोजगारी, गरीबी, लूट को बढ़ावा दिया है.

उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है. नहरों में पानी नहीं है. बिजली नहीं आ रही है, लेकिन बिजली चोरी के मुकदमें लग रहे हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी के आदर्शों पर हम सबको चलना है. नेताजी का अंश हम सब लोगों में है, इसलिए ये प्रतिष्ठा का चुनाव है. अब नेताजी जो जिम्मेदारी देकर गए हैं उसका निर्वाहन अखिलेश यादव को करना है. इसलिये घर की बड़ी बहू को रिकार्ड मतों से जिताना है.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel