Atique Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 4 दिन की रिमांड मिल गई है. अब दोनों से हत्याकांड से जुड़े सारे सवाल पूछे जाएंगे. असद के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ने यूपी stf को बधाई दी. उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी असद अहमद को यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया है. झांसी के पास हुए एनकाउंटर में असद अहमद को मार गिराया गया है. उमेश पाल मर्डर केस में असद अहमद मुख्य आरोपी था. अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद उमेश पाल के हत्यारों की अगुवाई कर रहा था. 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से ही असद की तलाश चल रही थी. झांसी के पास हुए एनकाउंटर में असद के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं. उमेश पाल मर्डर केस के बाद असद पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. उसके साथ-साथ शूटर गुलाम का भी एनकाउंटर किया गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए