15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: मुहर्रम के जुलूस पर बदला रहेगा लखनऊ का ट्रैफिक, आज इन मार्गों का करें प्रयोग

Lucknow Route Diversion: लखनऊ में मोहर्रम के 7वीं मेहंदी जुलूस पर 6 अगस्त यानी आज शाम चार बजे से लेकर अगले दिन 7 अगस्त की सुबह तक रूट डायवर्जन रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि, यह डायवर्जन शनिवार शाम चार बजे से जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगा.

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में मोहर्रम के 7वीं मेहंदी जुलूस पर 6 अगस्त यानी आज शाम चार बजे से लेकर अगले दिन 7 अगस्त की सुबह तक रूट डायवर्जन रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि, यह डायवर्जन शनिवार शाम चार बजे से जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगा. उन्होने बताया कि, सुरक्षा के मद्देनजर पक्के पुल से बड़ा और छोटा इमामबाड़ा तक रास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा. यहां किसी भी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

आज इन मार्गों का न करें प्रयोग

रूट डायवर्जन की नई गाइडलाइन के अनुसार, सीतापुर रोड से डालीगंज क्रॉसिंग, पक्का पुल, हरदोई रोड से कोनेश्वर मंदिर होते हुए घंटाघर, कैसरबाग से सीतापुर जाने के लिए पक्का पुल, हुसैनाबाद से रामगंज तिराहे छोटा इमामबाड़ा होते हुए घंटाघर, चौक के खुन-खुन जी गर्ल्स कॉलेज से नींबू पार्क तिराहा, मेडिकल कॉलेज से चौराहे से नींबू पार्क की ओर, शाहमीना तिराहे से पक्का पुल, नींबू पार्क से बड़ा इमामबाड़ा, नक्खास तिराहे और कमला नेहरू तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट, चरक चौराहे से नक्काख तिराहा, फूल मंडी, नींबू पार्क की ओर प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

वहीं जिन मार्गों को यातायात के लिए खोला गया है उनमें, सीतापुर रोड से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग. ओवरब्रिज से कपूरथला आईटी शामिल हैं. इसके अलावा हरदोई रोड से केजीएमयू चौराहा, कैसरबाग से डालीगंज पुल, आईटी चौराहा, कपूरथला, मड़ियांव, कैसरबाद से हरदोई रोड, शाहमीना तिराहे से केजीएमयू , चौक, कोनेश्वर. हुसैनाबाद की और से हुसैनाबाद तिराहे से तहसीनगंज तिराहा. इसके साथ ही चौक चौराहे से खुन-खुन जी कॉलेज, केजीएमयू चौराहे से होकर कोनेश्वर.

इसके अलावा केजीएमयू चौराहा से चौक, केजीएमयू चौराहा से रकाबगंज पुल बाजारखाला जा सकेंगे. मुहर्रम जूलूस कार्यक्रम के दौरान किसी आपात स्थिति में फंसे होने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर भी जारी किया गया है. पुलिस मदद के लिए 9454405155 पर फोन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें